22/08/2025

Dhanbad Times

सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर बाघमारा में गणित-विज्ञान मेला का आयोजन, भैया-बहनों ने प्रदर्शित की वैज्ञानिक प्रतिभा

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
17 Views

धनबाद: स.शि.वि. मंदिर बाघमारा में भैया – बहनों की सृजनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने हेतु गणित-विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ मेले का शुभारंभ थाना प्रभारी राकेश कुमार, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष माधव सिंह, सचिव विनय कुमार पांडे, कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल एवं प्राचार्य संतोष कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया।
प्राचार्य श्री झा ने विज्ञान मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन भैया-बहनों को प्राचीन एवं आधुनिक वैज्ञानिक उपलब्धियों से परिचित कराते हुए क्रियात्मक अध्ययन, अवलोकन एवं अन्वेषण की प्रवृत्ति को विकसित करता है। विद्या भारती के विद्यालयों में सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जाती है।
मेले में शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण वर्ग के प्रतिभागियों ने गणित, विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों पर आधारित आकर्षक प्रदर्श प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल में बाघमारा महाविद्यालय के व्याख्याता एवं बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से आए अभियंता शामिल रहे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विज्ञान विषय में प्रथम स्थान प्राप्त भैया-बहन 30 अगस्त से 1 सितंबर तक बाघमारा में आयोजित प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जबकि गणित विषय के विजेता 19-20 सितंबर को बिरसानगर, जमशेदपुर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!