23/11/2025

Dhanbad Times

हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतनमान सहित अन्य सुविधा से जुड़ी मांगों को लेकर बीसीसीएल के बरोरा एवं ब्लॉक दो क्षेत्र में सेल पीकिंग व असंगठित मजदूर आंदोलन पर, उत्पादन और डिस्पेच रुका

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
15 Views

धनबाद: बीसीसीएल के बरोरा एवं ब्लॉक दो क्षेत्र के रेलवे साइडिंगों में सेल पीकिंग करने वाले व कोल डम्पों मे ट्रकों में कोयला लोड करने वाले असंगठित मजदूर गुरुवार को आंदोलन पर उतर आये।  उत्पादन और डिस्पैच ठप कर दिया है। मजदूरों का कहना है मांगbपूरी होने तक जारी रहेगा। सेल पीकर मजदूर हाईपावर कमेटी द्वारा निर्धारितवेतनमान, समय पर मासिक वेतन भुगतान सहित अन्य सुविधा मांग रहे हैं, जबकि असंगठित मजदूर डम्पों में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध कराने के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं। इन मांगों पर गत बुधवार को दोनों क्षेत्रों के महाप्रबन्धकों के साथ सांसद ढुलू महतो ने वार्ता की थी, लेकिन नतीजा नहीं निकला। हर बार की तरह प्रबन्धन समय मांग रही थी। जिसके चलते वार्ता विफल हो गयी थी और आज मजदूर आंदोलन पर उतर आये।मजदूरों में इस बात को लेकर गहरा असंतोष है कि हाई पावर कमेटी काbवेतनमान दिलाने में प्रबन्धन क्यों नही ठोस कदम उठा रही है। बेनीडीह लिंकbऔर बेनीडीह मेन साईडिंग के अलावा केशरगढ़ साइडिंग में ढाई सौ से अधिक सेलपीकिंग मजदूर हैं। सुबह 7 बजे से ही कोयला उत्पादन और डिस्पैच पूरी तरह ठप है। 15 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। मजदूर प्रोजेक्ट गेट के सामने एकत्रित हुए और सभी वाहनों की आवाजाही रोक दी। इसके चलते डंपर, हाइवा और अन्य वाहन प्रोजेक्ट के बाहर लंबी कतार में खड़े हो गए। पूरे प्रोजेक्ट क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। मजदूर नेताओं का कहना है कि उनकी मांगें लंबे समय से प्रबंधन के सामने लंबित हैं। इनमें वेतन विसंगति दूर करना, स्थायी नियुक्ति, सुरक्षा मानकों का पालन, मेडिकल सुविधाओं में सुधार, विस्थापितों को रोजगार, बकाया बोनस का भुगतान और कोल इंडिया निदेशक मंडली के निर्देशों को सख्ती से लागू करना शामिल है। आंदोलन में एटक नेता संतोष गोराई, नर्मदेश्वर पांडे, उदय शंकर चौहान, नवल किशोर महतो, राजीव प्रसाद महतो, जगदीश रवानी, एच.एन. प्रसाद, अरुण रवानी, मुबारक अंसारी, तुलसी साव, मुरारी पांडेय, देवानंद चौहान, मनोज चौहान, राजीव रंजन चक्रवर्ती, बालमुकुंद प्रसाद सिंह, दिलीप राय, सुबोध गोप, संजय महथा, सुनील रजक सहित सैकड़ों मजदूर मौजूद शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!