23/11/2025

Dhanbad Times

कतरास शहर में जाम और गंदगी से त्रस्त नागरिक समिति ने दिया धरना, प्रशासन ने अतिक्रमण पर दिखाई सख्ती, 72 घण्टे का अल्टीमेटम

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
55 Views

धनबाद: नगर निगम की उदासीनता और शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर गुरुवार को कतरास नागरिक समिति ने कतरास थाना चौक के समीप स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया। समिति ने आरोप लगाया कि नगर निगम टैक्स तो वसूल रहा है, लेकिन नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। वक्ताओं ने कहा कि ट्रैफिक जाम और सफाई व्यवस्था की बदहाली से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़क पर जलजमाव और नालियों की दुर्दशा से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। समिति ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा। धरना में बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। धरना के बाद प्रतिनिधिमंडल थाना प्रभारी से मिलकर मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। धरना में प्रमुख रूप से प्रिंस शर्मा, चुन्ना यादव, प्रदीप पांडे, प्रकाश राम गुप्ता, विनायक गुप्ता, मनोज गुप्ता, सूर्यदेव मिश्रा, पंकज गुप्ता, कुंदन सिंह, बलबीर सिंह, श्याम किशोर कल, बबलू बनर्जी, सुरेश शर्मा, अनूप केडिया, विनय पासवान, मंजर आलम, भरत शर्मा और हरिप्रसाद अग्रवाल उपस्थित रहे। इधर धरना और शिकायत के बाद प्रशासन ने इसी शाम जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए। बाघमारा के सीओ गिरिजानंद किस्कू और कतरास थाना प्रभारी असीत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने शहर के मुख्य मार्ग का भ्रमण किया। अतिक्रमणकारी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वे 72 घंटे के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के दौरान अवैध पार्किंग पर भी सख्ती बरती गई। दुकानों के सामने सड़क पर खड़े कई वाहनों के चालान काटे गए और नियम के अनुरूप ड्राइविंग पर जोर दिया गया। ध्वनि विस्तारक यंत्र से चेतावनी दी गई तथा सड़क पर दुकान बढ़ाकर लगाने और सामान रखने वाले दुकानदारों की सूची तैयार की गई।
सीओ किस्कू ने कहा कि नागरिक समिति द्वारा जाम की समस्या को लेकर शिकायत दी गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थायी या अस्थायी तौर पर सड़क की भूमि अतिक्रमण करने वालों को बहत्तर घंटे का समय दिया गया है। यदि निर्धारित समय पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी असीत कुमार सिंह ने कहा कि अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि शहर में यातायात सुगम रहे।
प्रशासन की इस कार्रवाई से आमजन में राहत और खुशी का माहौल है, वहीं अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!