22/11/2025

Dhanbad Times

संगीत से सजी श्रमभूमि: बीसीसीएल की सांस्कृतिक पहचान”

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
27 Views

वरीय पत्रकार की कलम से:-
बाघमारा: हरिणा कॉलोनी स्थित सुभाष भवन में बीसीसीएल की दो दिवसीय अंतर – क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। दो दिनों तक ख्याल, ठुमरी, रवीन्द्र संगीत और ग़ज़ल की स्वर-लहरियाँ गूंजती रहीं। तबला वादन और भजन ने वातावरण को और भी भक्तिमय और सुरमयी बना दिया। यह आयोजन केवल प्रतियोगि ता नहीं था, बल्कि यह इस बात का प्रमाण है कि खनन क्षेत्र के कर्मी केवल श्रम और उत्पादन तक सीमित नहीं हैं। वे अपनी आत्मा की गहराइयों से कला और संस्कृति को भी जीते हैं। जब खदानों की कठोरता के बीच से सुरों की कोमलता फूटती है, तो यह समाज को यह संदेश देती है कि मनुष्य का असली बल उसकी बहुआयामी प्रतिभा में है। प्रतियोगिता में बीसीसीएल के सभी क्षेत्रों की कुल 21 टीमों ने ग्यारह विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसमें ख्याल गायन में आशीष कुमार राय प्रथम रहे। ठुमरी में कुंदन कुमार सिंह ने बाजी मारी। तबला वादन में करुणामय मुखर्जी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रवीन्द्र संगीत में सावंती दास विजेता बने। भजन गायन में विष्णुकांत शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। ग़ज़ल गायन में विष्णुकांत शर्मा और प्रीतम कुमार संयुक्त रूप से प्रथम रहे। सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि, निदेशक (तकनीकी योजना एवं परियोजना) निलाद्री रॉय ने अपने उद्बोधन में कहा सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह हमारी समृद्ध परंपरा और कर्मियों की बहुआयामी प्रतिभा का जीवंत प्रमाण हैं। इस आयोजन से विभिन्न क्षेत्रों के बीच आपसी सहयोग और सांस्कृतिक एकता को बल मिलता है। हमें गर्व है कि हमारे कर्मी न केवल खनन कार्य में दक्ष हैं, बल्कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी उत्कृष्टता प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को निरंतर अभ्यास और अनुशासन के साथ अपनी कला को और निखारने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज, महाप्रबंधक मनोज कुमार, महाप्रबंधक (खनन) संजय कुमार सिंह, ब्लॉक-2 क्षेत्र के महाप्रबन्धक कुमार रंजीव, बरोरा क्षेत्र के जीएम के.के. सिंह,दिलीप भगत, अनिल कुमार, प्रवीण कुमार झा, अजय सिंह यादव, विकास कुमार सहित सभी क्षेत्रों के कोल अधिकारी, कर्मी और यूनियन प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संचालन की जिम्मेदारी उत्तम झा और रंजीत पसवान ने निभाई, जबकि निर्णायक मंडल में इंद्रजीत गोस्वामी और जीतेन्द्र कुमार दुबे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!