21/08/2025

Dhanbad Times

असंगठित मजदूर कोल डंप पर प्रदर्शन कर पहुंचे तेतुलमारी थाना

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
52 Views

लोकल सेल के तहत डंप में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध कराने और आउट सोर्सिंग परिक्षेत्र से कोयला चोरी रोकने की उठी मांग


धनबाद:  तेतुलमारी कोल डंप के असंगठित मजदूर अंततः आंदोलन पर उतर आये। रविवार को सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष कोलडंप पहुंचे और एकजुटता का परिचय देते हुवे प्रदर्शन कर मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी किया। इसके बाद सभी मजदूर तेतुलमारी थाना पहुंचे और वहीं धरना पर बैठ गए। मजदूरों का कहना था कि छह माह से हमलोगों को ट्रकों मे लदाई के लिए डंप में कोयला नही मिल रहा है। जिससे बेरोजगारी की स्थिति के चलते हमलोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी है। वे रोजगार के लिए पलायन करने को विवश है। तेतुलमारी कोलियरी के पीओ को मांग पत्र भी सौंप चुके हैं। लेकिन उनका कहना है कि चेन्नई राधा प्रा, लि आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक से कोयला की मांग किया गया है। मजदूरों का कहना है कि तेतुलमारी थाना की पुलिस को भी पत्र देकर अवगत करा दिया गया था, लेकिन आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन पर कोई प्रभाव नही पड़ रहा है। इधर मजदूरों के आंदोलन की सूचना पाकर ईस्ट बसुरिया, रामकनाली, जोगता थाना की पुलिस तेतुलमारी थाना पहुंची और मजदूरों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया। थानेदार सत्येंद्र यादव ने आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक कामरान रिजवी व असंगठित मजदूर के अध्यक्ष अशोक ठाकुर, मनोज निषाद आदि के बीच वार्ता हुई। जिसमें आउटसोर्सिंग प्रबंधक ने कहा कि डंप में शीघ्र कोयला उपलब्ध कराया जाएगा। उसके लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। इसके बाद माहौल शांत हुआ और मजदूर अपने कार्य पर वापस चले गये। आंदोलन में अशोक ठाकुर, मनज निषाद, फेकू निषाद, अशोक सोनार, मोइन खान, अमोला देवी, फूलमनी देवी, राधा देवी, मैना देवी, गायत्री देवी, अजीत रवानी,जितेन्द्र भारती आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!