21/08/2025

Dhanbad Times

गंगा गौशाला कतरास – करकेंद के अध्यक्ष बने उद्योगपति अनिश डोकानिया

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
44 Views

धनबाद: श्री गंगा गौशाला कतरास ने 105 साल की उत्साहवर्धक यात्रा तय कर गौ संरक्षण व संवर्द्धन की दिशा में नया आयाम स्थापित की हैं। यहां हो रहे गोसेवा की ख्याति दूसरे प्रदेशों में है। श्रद्धा व सेवा भाव ही कहिये कि गौ भक्तों के सहयोग से इसका निरंतर विकास हो रहा है। गुरुवार को गौशाला प्रांगण में वार्षिक आमसभा का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र अग्रवाल ने की, जिनके कार्यकाल में गौशाला ने उल्लेखनीय विकास कार्यों को अंजाम दिया। वर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवालvके प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से परम गौ भक्त अनिश डोकानिया को गौशाला प्रबन्ध समिति का नया अध्यक्ष चुना गया। नवचयनित अध्यक्ष अनिश डोकानिया ने कहा गौ सेवा ही मेरी प्राथमिकता है। समिति के सहयोग से गंगा गौशाला को विकास के शिखर तक पहुंचाना मेरा संकल्प है। जिले के तमाम लोगों से गौमाता की सेवा और संवर्द्धन में सहयोग की अपेक्षा किया। गोपाष्टमी के अवसर पर भव्य मेला, मंगल पाठ और भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। महासचिव महेश अग्रवाल ने पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय और उसके अनुपालन के बारे में जानकारी दिया। सदस्यों ने अपना अपना सुझाब दिया, अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने गम्भीरता से लिया। बैठक में संत संतोष भाई जी, दीपक अग्रवाल, विकास बजानिया, राजकुमार टाटिया, पवन गडियाल, अधिवक्ता डीएन चौधरी, श्रवण खेतान, मनोज खेमका, विजय तुलस्यान, कमलेश सिंह, पीयूष खंडेलवाल, डॉ. मधुमाला, तापस दे, पंकज सिन्हा, सुमित खंडेलवाल, विष्णु नरनोलिया, मनोज गुप्ता, उदय वर्मा, कृष्ण कन्हैया राय, अनिल गुप्ता, सीए राजेश सिंघल, राजेश केडिया, विष्णु चौरसिया, अनिल बंसल, उमेश हेलीवाल, सत्येंद्र भदानी सहित अनेक गोभक्त थे।

महेश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि नई कमेटी का कार्यकाल दो वर्षों का होगा। उन्होंने कहा कि गौशाला की सेवा परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए सभी सदस्य प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!