21/08/2025

Dhanbad Times

धनबाद की साइबर पुलिस ने अंतर्राज्यीय अपराधी गिरोह के 3 सदस्यों को पकड़ा

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
53 Views

दो कर्नाटक के एक नालंदा (बिहार) का है आरोपित

विभिन्न कंपनियों से ऋण दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

धनबाद: विभिन्न कंपनियों से ऋण दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय अपराधियों के गिरोह का उद्भेदन धनबाद पुलिस ने किया है। धनबाद में सकिय साइबर अपराधी की भनक लगते हीं साइबर थाना की पुलिस ने सरायढेला थाना क्षेत्र के सहयोगी नगर स्थित सेक्टर तीन पहुंची। यहाँ एक अपार्टमेंट के फ्लैट से तीन अपराधी को गिरफ्तार किया। जो विभिन्न कम्पनी से ऑनलाईन लोन दिलाने के लिए प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य प्रकार के चार्ज बताकर लोगों को झांसे में लेकर पैसे की ठगी किया करते थे। गिरफ्तार दो साइबर अपराधी कर्नाटक राज्य से है। जो कन्नड़ तथा अंग्रेजी भाषा में बातचीत कर लोगों से ठगी करते थे। इनमें भरत एवं वसंत बेंगलोर साउथ शामिल हैं। जबकि एक सोनू बिहार के नालंदा का बताया जा रहा है। प्रारम्भिक जाँच में यह बात प्रकाश में आयी कि सोनु अपराधियों को धनसार स्थित भाड़ा के मकान में उन्हें संश्रय दिया था। जहां मासिक वेतन पर साइबर अपराध का गिरोह चलाया जाता है। पुलिस टीम ने अपराधियों के पास से 10 मोबाईल फोन, 6 सिम कार्ड, 1 प्रतिविम्ब प्लोटेड सिम बरामद कर जप्त किया है। छापामारी दल में पु. अ.नि. विश्वजीत साइबर थाना, धनबाद, स. अ. नि. मो. इफ्तेखार अहमद, आरक्षी कमलेश कुमार आदि के अलावा सराइढेला थाना की पुलिस गस्ती दल शामिल थे। यह जानकारी साइवर डीएसपी ने पत्रकारों को दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!