23/11/2025

Dhanbad Times

बरोरा पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, 16 मोटरसाइकिल बरामद

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
125 Views

धनबाद: बरोरा थाना की पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 16 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। रविवार को बरोरा थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने इस कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर अभियान चलाया गया। इसी क्रम में बरोरा पुलिस ने मुराईडीह के पास वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका, जो जांच में चोरी की निकली। बाइक सवार दो युवकों से पूछताछ में उन्होंने चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित कुमार वर्णवाल उर्फ विवेक उर्फ कार्टिज और राज चौहान उर्फ गुड्डू चौहान के रूप में हुई है, दोनों डुमरा (थाना बाघमारा) के निवासी हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बाघमारा सीआईएसएफ कैंप के सामने स्थित एक खटाल से रंजीत यादव को गिरफ्तार किया, जो मूलतः लक्खीसराय, बिहार का निवासी है। इसके अलावा दो नाबालिग आरोपियों को भी पकड़ा गया है, जिन्हें किशोर न्यायालय भेजा गया। पूछताछ में आरोपियों ने धनबाद और बोकारो से अब तक लगभग 40 मोटरसाइकिलें चोरी कर विभिन्न लोगों को बेचने की बात स्वीकार की है। इनमें से 16 मोटरसाइकिलें बाघमारा-बरोरा थाना क्षेत्र से बरामद की गई हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रोहित कुमार वर्णवाल के खिलाफ पहले भी बरोरा और बाघमारा थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पूर्व में जेल जा चुका है। इस सफल कार्रवाई में कतरास इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी, बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार, सोनारडीह ओपी प्रभारी दिलीप पाल, मधुबन थाना प्रभारी शुभम कुमार, बाघमारा थाना प्रभारी अजित कुमार, हरिहरपुर थाना प्रभारी राहुल झा, तेतुलमारी थाना प्रभारी विवेक चौधरी समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!