15/01/2026

Dhanbad Times

कोयलांचल में भू-धसान; कारण और निदान : जनसंवाद से जन आंदोलन की ओर

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
128 Views

धनबाद: कोयलांचल में भू-धसान और अवैध खनन को लेकर रविवार को भारतीय क्लब कतरास में एक जनसंवाद का आयोजन किया गया। यह संवाद कतरास नागरिक मंच के द्वारा आयोजित हुआ, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, अधिवक्ता और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। वक्ताओं ने चेताया कि यदि अब भी ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो शहर, बाजार और गांवों का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है।
पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा ने घोषणा की कि दुर्गा पूजा के बाद सत्याग्रह की शुरुआत की जाएगी।
वक्ताओं ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करना बेहद ज़रूरी है। तेतुलमारी के चंदौर की महिलाओं द्वारा किए गए जनविरोध का उदाहरण देते हुए बताया गया कि उनके दबाव में प्रशासन को अवैध खनन स्थल की भराई करनी पड़ी थी। जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि जनजागरूकता ही अवैध खनन पर रोक का सबसे प्रभावी उपाय है। बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र कुमार ने सिस्टम की विफलता को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वे कतरास के जनहितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रोफेसर प्रमोद पाठक ने भूधसान को रोकने के लिए वैज्ञानिक और ठोस कदम उठाने की मांग की। वक्ताओं ने डीजीएमएस से कानून सम्मत कार्रवाई की अपेक्षा जताई और अवैज्ञानिक खनन पर चिंता व्यक्त की। बालू भराई, खुली-बंद खदानों का समतलीकरण और घेराबंदी जैसे उपायों को दोहराया गया ताकि भविष्य में भूधसान जैसी घटनाएं न हों। कार्यक्रम का संचालन प्रभात मिश्रा ने किया। संवाद में महादेव चटर्जी, एल.एन. भट्टाचार्य, उदय सिंह, राजेंद्र रज़ा, ऐनुल हक, बिनय सिंह, अनुज सिन्हा, शौकत खान, उमेश ऋषि, उमाकांत तिवारी, राजीव रंजन, मनोज सिंह, बिनोद सिंह सहित कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी।
यह जनसंवाद कोयलांचल की दरकती ज़मीन पर एक सामूहिक चेतना का प्रतीक बनकर उभरा है। अब यह सिर्फ भूधसान की समस्या नहीं, बल्कि जनजीवन की रक्षा का सवाल है। कतरास से उठी यह आवाज़ आने वाले दिनों में एक व्यापक जनआंदोलन का रूप ले सकती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!