23/11/2025

Dhanbad Times

रामकनाली हादसा: झारखंड विधानसभा समिति ने देखा प्रभावित क्षेत्र और माइंस की स्थिति, सुना पीड़ितों का दर्द

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
112 Views

धनबाद: (बाघमारा) झारखंड विधानसभा की विशेष समिति ने शनिवार को बाघमारा के रामकनाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत अम्बे माइनिंग आउट सोर्सिंग पैच से सटे केसलपुर मुंडा धौड़ा और कुम्हार टोला का दौरा किया। 5 सितंबर को हुए भू-धंसान हादसा समेत अन्य घटना की समीक्षा की। बीसीसीएल, डीजीएमएस, जिला प्रशासन और खनन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। समिति स्थल पर समिति पहुँचने पर बड़ी संख्या में प्रभावित ग्रामीण सामने आए। समिति को बताया कि भू-धंसान की घटना में उनके घर, मवेशी और जीवन-निर्भर सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई है। मुआवजा और पुनर्वास की व्यवस्था किए बिना उन्हें क्षेत्र से हटाया जा रहा है। बीसीसीएल द्वारा दी गई जमीन पर वे घर भी नहीं बना पा रहे हैं।

“छत नहीं”: ग्रामीणों की व्यथा पर समिति सख्त

ग्रामीणों की स्थिति सुनकर समिति ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। समिति ने अम्बे माइनिंग पैच परिक्षेत्र का मुआयना किया। डीजीएमएस अधिकारियों से बातचीत में समिति ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल उठाए। समिति में अध्यक्ष विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक राज सिन्हा, विधायक अरूप चटर्जी, विधायक चंद्रदेव महतो, उमाकांत राजक और सुदीप गुड़िया शामिल थे। विधायक राज सिन्हा ने कहा, “स्थल निरीक्षण के साथ-साथ लोगों की समस्याएं बेहद गंभीर हैं।” विधायक अरूप चटर्जी ने मुंडा धौड़ा के प्रभावितों की दुर्दशा पर गहरी चिंता जताई। अवैध खनन पर कहा पूरा सिस्टम जिम्मेवार है। बाघमारा पूरे झारखंड में एक नम्बर पर है। बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा ने भू-धंसान की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता बताई और सीआईएसएफ की भूमिका पर सवाल खड़े किए। मौके पर मजदूर नेता राजेंद्र प्रसाद रजा, उदय सिंह, बिनय सिंह, प्रदीप पांडेय और शंकर चौहान समेत कई स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!