21/08/2025

Dhanbad Times

कोल तस्करों ने अंगारपथरा में रैयती भूमि पर खोदा अवैध खदान, विरोध में उतरे रैयत

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
55 Views

 

खदान के अंदर खुदाई कर रहे मजदूर और बाहर खड़ी ट्रैक्टर को रोक पुलिस को दी सूचना

—-  रैयतों के आगे तस्कर के गुर्गो की नहीं चली दबंगई, उल्टे पांव भागे

—- अंगारपथरा ओपी प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और खदान से मजदूरों को निकलवाया

—- ट्रैक्टर और मजदूर चलते बने —

धनबाद: अंगारपथरा ओपी क्षेत्र में कई जगह पर अवैध मुहाना खोलकर कोल तस्करों के गुर्गों द्वारा खनन कराया जा रहा है। जबकि लिलटेन अंगारपथरा में रैयती जमीन पर अवैध मुहाना खोदकर कर कराये जा रहे खनन से नाराज रैयत मंगलवार विरोध पर उतर आये। दर्जन भर रैयत महिला पुरुष अवैध खदान पर पहुंचे। उनके कड़े तेवर को देखकर खनन कराने में लगे लोग वहां से निकल गए। जबकि खदान के अंदर तीन मजदूर फंस गए। 1 ट्रैक्टर  को भी रैयतों ने रोक लिया। स्थानीय ओपी प्रभारी को जानकारी देकरbमौके पर आने का आग्रह किया। रैयत उमेश कुमार महतो सहित अन्य ने बताया कि इस दौरान मोटर साइकिलों पर सवार होकर आधा दर्जन लोग आये। खदान के अंदर से मजदूरों को निकाल कर ले जाने का प्रयास किया। लेकिनरै यत इस बात पर अड़ गए कि पुलिसअधिकारी के आने के बाद ही निकाल कर ले जाने देंगे। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुवे पुनः पुलिस और मीडिया को सूचना दिया। कुछ देर बाद ओपी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर में बंधे रास्सा के जरिये खदान के अंदर से तीनों मजदूरों को एक एक कर निकाला गया। मजदूरों ने अपना घर वीरभूम बताया। रैयतों का कहना था कि करीब तीन माह पूर्व भी उनके जमीन पर अवैध ढंग से खनन कार्य शुरू हुआ था। विरोध करने के बाद बंद हो गया था। इधर धन्धेबाज पुन:उनकी रैयती जमीन पर खनन शुरू करा दिया। धंधेबाज विरोध करने पर ठिकाने लगा देने की धमकी देते हैं। वे कहते हैं जहां शिकायत करना है करो, कुछ नही होगा। ओपी प्रभारी ने रैयतों को आश्वस्त किया कि यहां अवैध खनन किसी कीमत नहीं होने देंगे। इसके बाद रैयत शांत हुवे। ट्रैक्टर और मजदूर चलते बने। वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के प्रोजेक्ट अफसर से पूछे जाने पर कहा कि अवैध खनन की कोई सूचना नहीं है। जांच कर कारवाई की जायेगी।

++  सीआईएसएफ कैंप और ओपी मार्ग के मध्य में है लिलटेन अंगारपथरा ++
अंगारपथरा स्थित सीआईएसएफ कैंप और
ओपी मार्ग के मध्य में है लिलटेन अंगारपथरा। लेकिन किसी को अवैध खनन की भनक तक नहीं है। कारण यह कि खनन स्थल के चारों ओर जंगल है।रैयत बताते हैं कि खनन स्थल कतरास क्षेत्र के एकेडब्लूएमसी इलाके में है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!