21/08/2025

Dhanbad Times

अंगारपथरा के काँटापहाड़ी में कोयले के अवैध खनन का महिलाओं ने किया पुरजोर विरोध

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
56 Views

   अवैध उत्खनन के लिए चर्चे में रहा है काँटा पहाड़ी

धनबाद: बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र अंतर्गत अंगारपथरा के कांटापहाड़ी में अवैध उत्खनन को लेकर पड़ोस मोहल्ला की महिलाएं खुल कर विरोध में उतर आई। भूधसान की आशंका से
चिंतित महिलाओं के आक्रोश को देख खनन कराने वाला धंधेबाज के मसलमैन और मजदूर चलते बने। महिलाएं पुलिस और प्रबंधन के खिलाफ गुस्से का इजहार किया। महिलाओं ने साफ शब्दों में चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि अगर यहाँ अवैध खनन नही रुका तो वे एसएसपी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देने को विवश होगी। स्थिति उस समय तनाव पूर्ण हो गयी जब कुछ युवक महिलाओं की आवाज को दबाने की कोशिश करने लगे। गर्मा
गरम बहस होने लगी। महिलाएं अपने विरोध पर अडिग रही। उनका कहना था कि यहां कोयला खनन किया गया तो कभी भी बड़ी दुघर्टना हो सकती है। खनन स्थल से करीब 40 फीट की दूरी पर आवासीय कालोनी है। यहां दो सौ से अधिक लोग रहते हैं। बीसीसीएल प्रबंधन या सीआईएसएफ अवैध खनन को रोकने के लिए ठोस कदम नही उठाती है। मालूम हो कि अंगारपथरा में  सीआईएसएफ का कैम्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!