21/08/2025

Dhanbad Times

अंगारपथरा में कोयले की अवैध खदानों के विरोध में महिलाओं का आंदोलन रंग लाया

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
61 Views

सीआईएसएफ और स्थानीय प्रशासन ने कराई एक अवैध मुहाने की भराई, अन्य मुहाने की भराई को लेकर विरोध जारी रखने विरोध जारी रखने की घोषणा

कोल तस्करों के सिंडिकेट सकते में, रननीति बनाने में जुटे, :

धनबाद: बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र में अंगारपथरा ओपी अंतर्गत काँटापहाड़ी आवासीय कालोनी से महज कुछ फासले पर बंद पैच में अवैध मुहाना खोल कर किये जा रहे उत्खनन के विरोध में महिलाओं ने आंदोलन शुरू किया। लेकिन किसी प्रकार की कारवाई नही होता देख दूसरे दिन शनिवार को महिलाएं खुलकर विरोध पर उतर आई। अपने – अपने घरों से निकालकर सभी महिलाएं काँटापहाड़ी रोड के दूसरी ओर अवैध मुहाने पर पहुंची, जहां बाहर में कोयले से भरी हजारों बोरियां रखी हुई थी। इसकी भनक मुहाने के अंदर खनन कर रहे मजदूरों को लग गयी। मजदूर खदान के अंदर से निकलकर भागे। पूरे काँटापहाड़ी में खलबली मच गयी। महिलाओं के कड़े तेवर के आगे सिंडिकेट के गुर्गों की चतुराई नहीं चल पाई। वे मूकदर्शक बने रहे। काँटापहाड़ी के बंद पैच में खोले गए अन्य अवैध मुहानों में खनन कर रहे मजदूर भी निकल कर दूसरे रास्ते से भागे। महिलाएँ आवासीय कालोनी और एक खनन स्थल के बीच काँटापहाड़ी रोड पर बैठ गयी। कालोनी के पास सड़क की दूसरी ओर अवैध मुहानों की भराई व ठोस कारवाई की मांग करने लगी। इस बीच कतरास क्षेत्र की सीआईएसएफ टीम और अंगारपथरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन मुहानों की भराइ कराये बगैर महिलाएं कुछ मानने की तैयार नही हुई। आखिरकार पेलोडर मंगवाया गया। मुहाने की भराई शुरू हुई। माहौल उस वक्त गरम हो गया। जब मुहाने की भराई कार्य पूरा हुवे बगैर मशीन को आपरेटर ले जाने लगा। महिलाओं की भीड़ ने उसे रोक दिया। सीआईएसएफ के अधिकारी ने बीसीसीएल की स्थानीय वेस्ट मोदीडीह कोलियरी प्रबन्धन को सूचित किया। शाम में प्रबन्धन ने हाइवा से ओबी मांगकर भराई शुरू किया। सीआईएसएफ के अधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। भराइ कराई जा रही है। इधर अन्य मुहानों की भराई के लिए महिलाओं ने आंदोलन जारी रखने का घोषणा कर दिया।

क्या कहती हैं महिलाएं
महिलाओं का कहना था कि पिछले दो दिनों से वे विरोध कर रही थी। लेकिन सीआईएसएफ व प्रशासन के द्वारा ठोस नही उठाया जा रहा था। खनन स्थल से करीब चार सौ मीटर पर सीआईएसएफ का कैंप है। काँटापहाड़ी में कई अवैध मुहाने है। जिसमें अवैध खनन कराया जा रहा है। भूमिगत खनन से बड़ी आबादी को खतरा है।
——- गिरीडीह और बंगाल के पड़ोसी जिले से हर रोज आते हैं सैकड़ों मजदूर
गिरिडीह और बंगाल के पड़ोसी जिले से सैकड़ों मजदूर हर रोज पिक अप वाहन से आते हैं। दिन में खनन और रात में ट्रकों में लोडिंग कर बाहर भेजा जाता है। अंगारपथरा प्रशिक्षण केंद्र के समीप सड़क किनारे मजदूरों की ढुलाई करने वाली वाहन खड़ी देखी गयी।
—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!