21/08/2025

Dhanbad Times

कोल तस्कर के गुर्गों की ढिठाई के विरोध में आकाशकिनारी बस्ती व पड़ोस मोहल्ले के लोग पहुंचे कतरास थाना

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
51 Views

बीसीसीएल प्रबंधन की अनदेखी से चल रही भूमिगत अवैध खुदाई से बड़ी आबादी को जान माल पर खतरा

बंगाल, बिहार और झारखंड के कई हिस्से से मजदूरों को बुलाकर कराया जा रहा खनन

संवाद सहयोगी, कतरास: एक तो घनी आबादी और दूसरे खतरनाक क्षेत्र आकाशकिनारी बस्ती के पास चलाए जा रहे कोयले की अवैध खदानों को बंद कराने के लिए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शित कर अपने हिम्मत का परिचय दिया है। बीसीसीएल प्रबन्धन और उसके सुरक्षा तंत्र की खामोशी के बीच अवैध खनन और ट्रक के जरिये कोयले की ढुलाई को लेकर ग्रामीणों ने गत रविवार की रात बवाल किया। ट्रकों को रोक दिया। ग्रामीणों के अनुसार सात ट्रकें कोयला लोड करने के लिए आई थी। विरोध के बीच धंधेबाजों ने मध्यस्थता व राजनीतिक पावर के बल पर ट्रकों में लोडिंग कर भेजने में कामयाब हो गए। रात बीत जाने के बाद सोमवार सुबह छाताबाद फुटबॉल मैदान के आस पास मोहल्ले और आकाशकिनारी बस्ती के महिला पुरुष एकजुट होकर अवैध उत्खनन बंद कराने का निर्णय लिया। इसके बाद सभी नारेबाजी करते हुवे कतरास थाना पहुंचे। महिला पुरुषों की एक हीं मांग थी, बंद कराएं निजी खदान। उनका कहना था कि न्यू आकाश किनारी कोलियरी की पाताल छूती गहरी परियोजना के किनारे बस्ती और तालाब के पास मुहाना खोलकर की जा रही भूमिगत खनन से बड़ी आबादी को जान माल पर खतरा उत्पन्न हो गया है।  यहां कई माइंस चल रहा है। बंगाल, बिहार व झारखंड के कई जगहों से मजदूरों को लाकर खनन कराया जा रहा है। ट्रकों में कोयला लोड कर बाहर भेजा जा रहा है। ग्रामीणों ने थाना मे ज्ञापन सौंप कर कारवाई की मांग किया। थाना प्रभारी असीत कुमार सिंह ने कहा कि किसी कीमत पर अवैध खनन नही होने दिया जायेगा। ग्रामीणों को आवश्यक कारवाई का भरोसा दिया। इसके बाद ग्रामीण महिला पुरुष थाना से वापस लौटे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!