21/08/2025

Dhanbad Times

मधुबन में अवैध कोयला लोड मोटर साईकिल के धक्का से दो छात्रा सहित एक युवक जख्मी,आक्रोशित लोगों ने मोटर साईकिल को आग के हवाले कर सड़क जाम किया

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
41 Views

ग्रामीणों ने अवैध उत्खनन पर रोक और कोयले के काले कारोबार के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग किया

धनबाद टाइम्स डेस्क: मधुबन थाना अंतर्गत खरखरी रेलवे पुल के पास अवैध की ढुलाई में लगी मोटर साईकिल के धक्के से अन्य एक मोटर साइकिल पर सवार दो छात्रा सहित उसके एक परिजन जख्मी हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने कोयला लदी मोटर साइकिल में आग लगा दिया। महुदा -नावागढ मुख्य सड़क को जाम कर अवैध कोयले के कारोबार पर रोक लगाने की मांग करने लगे। ज्ख्मीयों को इलाज के लिए नर्सिंग होम भेजा गया। गंभीर रूप से जख्मी छात्रा स्वाति कुमारी निचितपुर अस्पताल में भर्ती है। जबकि दूसरी छात्रा अंजली एवं संतोष कुमार को इलाज के बाद चिकित्सक ने घर भेज दिया। इधर मौके से पकड़ा गया कोयला ढुलाई करने वाले मोटर साइकिल के चालक को पुलिस थाना ले गयी। ग्रामीण पुलिस पर अवैध कोयले की कारोबार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुवे तत्काल बन्द कराने की बात कर रहे थे। उनका कहना था कि मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड – आशा कोठी इलाके से दिनभर मोटर साइकिल से कोयला ढुलाई कर अवैध डिपुओं में जा रहा है। लोगों की जान माल की परवाह किये बगैर मुख्य सड़क से ढुलाई हो रही है। मधुबन और खरखरी ओपी क्षेत्र में अवैध खनन और डिपो चलाने का आरोप लगा रहे थे।

— अस्पताल में इलाजरत जख्मी छात्रा स्वाति ने बताया कि वह सहेली के साथ अपने चाचा के मोटरसाइकिल से कोचिंग के लिए
कतरास जा रहे थे। पुल के समीप कोयला लदी मोटर साइकिल ने धक्का मार दिया। जिससे गिरकर खुद और उसकी सहेली और चाचा जख्मी हो गए। इधर मधुबन के थानेदार से संपर्क के लिए उनके मोबाईल पर कई बार कौल किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नही किया।
अवैध खनन और कोयला चोरी के मामले को विधान सभा में उठाएंगे–
शत्रुघ्न महतो, विधायक
कतरास: स्थानीय विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा अवैध खनन और कोल तस्करी के लिए झारखंड की सरकार जिम्मेवार है। आये दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि लगातार विरोध के बावजूद प्रशासन रोक नही लगा पा रहा है। अवैध खनन से लोगों के जान माल पर खतरा बना हुआ है। वे इस मामले को वे विधान सभा में उठाएंगे।

अवैध कोयला के कारोबार पर लगे अंकुश : रामा शंकर तिवारी
कतरास: आजसू के जिला प्रधान सचिव सह सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी ने दुख व्यक्त करते हुए घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि अवैध कोयला के कारोबार के कारण क्षेत्र में आये दिन इस तरह की घटना घटते रहती है। धंधेबाज ट्रक, पिकअप वेन, मोटरसाईकिल इत्यादि से कोयला की ढुलाई करते हैं। विभिन्न क्षेत्र में अवैध डिपू एवं अवैध माइंस का संचालन किया जा रहा है। क्षेत्र में अविलंब अवैध कोयला उत्खनन व कारोबार पर अंकुश लगाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!