21/08/2025

Dhanbad Times

धनबाद एस.एस.पी. ने लंबित कांडों के अनुसंधान को लेकर जांच में तेजी व साइबर अपराध से बचाव के लिए जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाने का दिया निर्देश

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
54 Views

धनबाद टाइम्स डेस्क: वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन  के नेतृत्व में मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय सभागार में जिले के सभी थानों मे लंबित कांडो को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना में लंबित काण्ड की समीक्षा करते हुए जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। साइबर अपराध को लेकर विशेष सतर्कता बरतने व साइबर अपराध से बचाव हेतु जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाने को कहा।ह्त्या, महिला उत्पीड़न एवं पॉक्सो से जुड़े लंबित मामलों पर नाराजगी व्यक्त करते शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराध से समाज में भय का माहौल उत्पन्न होता हैं और इनके त्वरित निपटान से जनता का पुलिस विभाग पर भरोसा अधिक मजबूत होगा। चैन स्नैचिंग, लूट, डकैती, चोरी समेत अन्य संगठित गिरोह में शामिल अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में सामुदायिक सहयोग बढ़ाने और सूचना तंत्र को मजबूत करने की जरूरत है, ताकि अपराधियों पर प्रभावी तरीके से लगाम लगाया जा कसे। बैठक में सभी थाना प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्रों में की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। शांति समिति एवं जन सहयोग समिति को अधिक सशक्त बनाने को कहा साथ ही स्थानीय जनता से मित्रवत सम्बन्ध स्थापित करने का निर्देश दिया, ताकि जन सहयोग से अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था संधारण मे मदद मिल सके। बैठक में सिटी एसपी श्री अजीत कुमार समेत डीएसपी, एसडीपीओ, विभिन्न थाना व ओपी के प्रभारी, सभी अंचल निरीक्षक समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!