21/08/2025

Dhanbad Times

धनबाद पुलिस लाइन में मनाया गया सरहुल महोत्सव, मांदर की थाप पर झूमें लोग, शांति, समृद्धि व खुशहाली की हुई कामना

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
53 Views

धनबाद: धनबाद पुलिस लाइन में सोमवार को सरहुल पर्व का आयोजन किया गया। पुलिस एसोसिएशन व सरना समिति के लोगों ने डीसी  माधवी मिश्रा, सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, डीएसपी प्रदीप मिंज व डीएसपी अर्चना खलको सहित अन्य अतिथियों का सरना रीति रिवाज से पगड़ी बांधकर स्वागत किया। प्रकृति की पूजा-अर्चना के साथ सरहुल पर्व की शुरुआत हुई। सरहुल पर्व आदिवासी नववर्ष का त्योहार है। इस पर्व में प्रकृति की पूजा की जाती है. जो धरती माता को समर्पित है। आदिवासी समाज के द्वारा पेड़ की पूजा की जाती है  क्योंकि यह आश्रय देता है। मौसम की मार से बचाता है। मनुष्य के जीवन को सरलता से जीने की प्रेरणा देता है। पर्व के माध्यम से आदिवासी समुदाय को बारिश का अंदाजा हो जाता है। आदिवासी समाज इस पर्व के माध्यम से जल जंगल और जमीन को सुरक्षित व संरक्षित रखने का संकल्प लेते हैँ ताकि प्रकृति की संरचना में जीवन खुशहाली से फलता फूलता रहे।bसरहुल के इस पर्व को भूमिज हादी बोंगा व संथाल बाहा बोंगा, बा: परब व खाद्दी परब के नाम से भी पुकारते हैं। मांदर की थाप पर डीसी व सिटी एसपी समेत अन्य अतिथि झूमे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!