21/08/2025

Dhanbad Times

धनबाद साइबर पुलिस की टीम ने प्रतिबिम्ब प्लाटेड नम्बर युक्त मोबाईल के साथ कुमारधुबी से एक को पकड़ा, के के० वाई० सी० अपडेट करने के नाम पर करता था ठगी

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
65 Views

धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देशानूसार पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराध रोकथाम, धनबाद के मार्गदर्शन में प्रतिबिम्ब प्लाटेड नंबर -9162608645 के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतू गठित छापामारी टीम ने चिरकुण्डा थाना (कुमारधुबी ओ०पी०) अन्तर्गत ग्राम बरडंगााल में छापामारी किया। जहाँ से  जीतु रबिदास उम्र करीब 26 वर्ष, पे० स्व० सुशील रविदास, सा०- बरडंगाल, पंचमहली थाना चिरकुण्डा (कुमारधुबी ओ०पी०) जिला धनबाद को साइबर ठगी में प्रयोग में लाये गये प्रतिबिम्ब प्लाटेड नंबर -9162608645 लगा हुआ मोबाईल के साथ पकडा गया। उसने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि वह अपने आप को एक्सिस बैंक का एम्पलॉय बताकर के के० वाई० सी० अपडेट करने के नाम पर ठगी करने का काम करता है। साइबर पुलिस के अनुसार प्रतिबिम्ब पोर्टल पर उपलब्ध मोबाईल नम्बर- 9162608645, 6200016697 तथा 9835735354 प्रा० अभि० जीतु रबिदास के पास से बरामद किया गया है। बरामद सीम के विरूद्ध NCRP PORTAL पर साइबर ठगी से संबंधित शिकायत दर्ज है। जिसमें जितु के द्वारा 49980/- रूपये तथा 37873/- रूपये पीडित से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के द्वारा बताया गया कि जितु के पास से तीन मोबाईल, 05 सीम  (03 प्रतिविम्ब प्लॉटेड सिम) बरामद हुआ। पुलिस ने जीतू को गिरफ्तार कर लिया है। छापामारी दल में पु०नि० रंजीत कुमार पु०नि० विष्णु कुमार गोस्वामी, स०अ०नि० मेरी प्रफुलित लकडा, आ. मोती रविदास, दीपक कुमार पासवान, आरक्षी अशोक सोरेन एवं चालक आरक्षी विजय कुमार सभी साइबर थाना, कुमारधुबी ओ०पी०, सशस्त्र बल शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!