23/11/2025

Dhanbad Times

सड़क दुर्घटना में मृत कर्मी का शव न्यू आकाश किनारी कोलियरी के कैलुडीह आउट सोर्सिंग कम्पनी परिक्षेत्र में रख परिजन के साथ मजदूरों ने परिवहन कार्य रोका, वार्ता में सहमति के बाद कार्य चालू

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
138 Views

धनबाद: गोविंदपुर क्षेत्र के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में संचालित जी.टी.एस.आउट सोर्सिंग कंपनी के कर्मी छोटू चौहान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। दूसरे दिन शुक्रवार को मुआवजे और नियोजन की मांग को लेकर परिजन के साथ मजदूर आंदोलन पर उतर आये। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को कंपनी के परिक्षेत्र में रख मांग पर अडिग हो गए। दिन करीब एक बजे से लेकर शाम छह बजे तक  ट्रांसपोर्टिंग ठप रखा। वार्ता सफल होने के बाद ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुआ। धनबाद सांसद ढुलू महतो के पहल पर मजदूर नेता छोटे लाल यादव, मिराज अंसारी, रियाज कुरेशी, विकास बजरंगी, राजकुमार दास, मिंटू अंसारी, प्रकाश चौहान आदि ने आउटसोर्सिंग प्रबंधन से वार्ता किया। जिसमें मृतक के आश्रित को सहायता स्वरूप मुआवजा राशि एवं अन्य पावना राशि के भुगतान आदि पर सहमति बनी। इसके बाद परिजन शव को ले गए। बता दें शोवेल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत छोटू चौहान की मौत गुरुवार शाम लेधीडुमर पुल के पास सड़क दुर्घटना में हो गयी थी। दुर्घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। इसके बाद परिजन आउटसोर्सिंग कंपनी परिक्षेत्र में शव को रखकर मुआवजे की मांग कर रहे थे। धरना में रवि साव, मधु यादव, छोटे लाल यादव, फकीर अंसारी, आजाद अंसारी आदि आउटसोर्सिंग कर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!