23/11/2025

Dhanbad Times

स.शि.वि.मंदिर बाघमारा में बाल भारती के निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
153 Views

धनबाद: शुक्रवार को स. शि. वि. मंदिर बाघमारा में बाल भारती के निर्वाचित संसद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। प्रबंधकारिणी समिति के सचिव विनय कुमार पांडेय, प्राचार्या संतोष कुमार झा व वरिष्ठ आचार्यों के द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर समारोह का प्रारंभ किया गया। प्राचार्य ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय में क्रिया आधारित शिक्षण पद्धति को अपनाया जाता है। बाल भारती इस प्रकार छात्रों की शैक्षिक गतिविधियों के एक संगठन का स्वरूप है, जिसके अंतर्गत छात्र सांसद, छात्र मंत्रिमंडल, छात्र परिषद एवं विविध विभाग आदि क्रियाकलाप समाहित है। बाल भारती छात्रों का एक लोकतांत्रिक शैक्षिक संगठन है, जो प्रधानाचार्य के संरक्षण में छात्रों के लिए, छात्रों द्वारा संचालित होता है।इसके माध्यम से भैया-बहनों की मानसिक क्षमताओं एवं अनेक प्रतिभाओं का सहज रूप में विकास होता है। सचिव विनय कुमार पांडेय के द्वारा सामूहिक रूप से सभी वर्गों के निर्वाचित संसद सदस्यों एवं प्रधानमंत्री पद के लिए निर्वाचित अंकिता कुमारी, सायोन बनर्जी, अनमोल कुमार पांडे, सुमित कुमार व प्राची कुमारी तथा सेनापति दिव्यांशु कुमार, साक्षी कुमारी, सूरज कुमार, हिमांशु कुमार व ईशा शर्मा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। उन्होंने भैया-बहनों को संबोधित करते हुए कहा बाल भारती का उद्देश्य विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन में भैया-बहनों की अनुशासनयुक्त सहभागिता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भैया-बहन विद्यालय को आदर्श स्वरूप प्रदान करने में समर्पण भाव से प्रयत्नशील रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन आचार्या अनीता कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन आचार्य राजेश कुमार के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!