23/11/2025

Dhanbad Times

हरिणा बाजार के होनहार छात्र आकाश की जालंधर में मौत, इलाके में पसरा मातम

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
90 Views

धनबाद: जालंधर स्थित एलपीयू यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करने गए बाघमारा के हरिणा बाजार निवासी आकाश कुमार साव (उम्र 20 वर्ष) की मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शुक्रवार शाम जब उसका शव पैतृक गांव हरिणा लाया गया, तो माहौल गमगीन हो गया। घर पहुंचते ही स्वजनों की चीख-पुकार से पूरा मोहल्ला मातम में डूब गया। आकाश की मां बेटे के शव से लिपटकर रोती रहीं, और हर किसी की आंखें नम हो गईं। मंगलवार को कॉलेज प्रबंधन ने आकाश के पिता निर्मल महतो को फोन कर सूचना दी थी कि आकाश की मौत कॉलेज के छः मंजिला भवन से गिरने के कारण हुई है। सूचना मिलते ही पिता अपने परिजनों के साथ जालंधर रवाना हो गए थे। बताया गया कि रक्षा बंधन से ठीक एक दिन पहले आकाश अपने पिता के साथ जालंधर गया था, जहां वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार को उसका शव कॉलेज भवन के नीचे मिला, जिससे परिजनों के साथ-साथ पूरे हरिणा क्षेत्र में गहरा शोक फैल गया। स्थानीय लोगों ने घटना को बेहद दुखद बताया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। आकाश की असमय मृत्यु ने एक होनहार युवा की संभावनाओं को समय से पहले ही समाप्त कर दिया, जिससे हर कोई स्तब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!