23/11/2025

Dhanbad Times

धनबाद में अवैध खनन का खौफनाक सच: मजदूरों से भरी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, 30 मजदूर जख्मी, अस्पताल में अफरातफरी

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
89 Views

जख्मी मजदूरों की कराह से व्यवस्था पर उठा सवाल, पिकअप वैन के डाला में 40 मजदूर थे सवार

धनबाद: तोपचांची थाना क्षेत्र के लेदाटांड़ के पास जीटी रोड पर रविवार को हुई दुर्घटना अवैध खनन के अनियंत्रित कारोबार की सच्चाई की ओर इंगित कर रहा है। कोल माफिया की बुलावा पर गिरिडीह जिले के पीरटांड़, धावाटाँड, पहाड़ की तलहट्टी में बसे ग्रामीण इलाके से महुदा व भाटडीह क्षेत्र की अवैध कोयला खदानों में खनन करने जा रहे मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे करीब 30 मजदूर घायल हो गए। इनमे 22 मजदूरों को गंभीर चोट आने की बात सामने आई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। ज्ख्मीयों की चीखपुकार से कोहराम सा मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को तोपचांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। लेकिन एक साथ काफी संख्या में घायलों के पहुंचने से अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई। जगह की कमी के चलते कई घायल खुले परिसर में ही तड़पते नजर आए।सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) ले जाया गया। किसी को सिर, हाथ, पैर और रीढ़ की हड्डी में चोट आई हैं। पिकअप वाहन के चालक पंकज हेंब्रम ने बताया कि वह मजदूरों को कतरास की ओर ले जा रहा था। अवैध कोयला खदान में उनसे खुदाई और लोडिंग का कार्य कराया जाना था। एक ठीकेदार उन्हें ले जा रहा था। मजदूरी के रूप में करीब एक हजार रुपए मिलता है। ज्ख्मीयों में महिलाएं भी शामिल है। जो कोयला ढुलाई का काम लिया जाता है। बता दें इस हादसे ने एक बार फिर अवैध खनन की सच्चाई और उससे जुड़े खतरों को उजागर कर दिया है। प्रशासनिक स्तर पर भी इस घटना को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाएगा या फिर ऐसे हादसे यूं ही होते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!