23/11/2025

Dhanbad Times

क्राइम मीटिंग में सिटी एसपी ने सभी थाना प्रभारी व सर्किल निरीक्षक को दिया सतर्कता बरतने का निर्देश, लंबित कांडों को जल्द निष्पादित करने को कहा

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
94 Views

धनबाद: सुरक्षा को लेकर एहतियातन सर्तकता बरतते हुए सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करेंगे। यह निर्देश शुक्रवार को क्राइम मीटिंग में सिटी एसपी अजीत कुमार ने सभी थाना प्रभारी व सर्किल निरीक्षकों को दिया। एसपी ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर थानाध्यक्ष अपने – अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतेंगे। कोई भी थाना प्रभारी केस दर्ज करने में कोताही नहीं बरतेंगे। अगर कोई फरियादी प्राथमिकी दर्ज करना चाहता है तो अवश्य ही दर्ज करेंगे। सिटी एसपी ने नगर अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को अनुसंधान में तीव्रता लाने, वारंट, समन, इस्तहार व कुर्की के आदेशों को गंभीरता से जल्द तमिल करने का निर्देश भी दिया।
बारी-बारी से सभी थाना मे लंबित कांडों की अद्यतन स्थिति को लेकर चर्चा की। जिन थानों के कांड लंबित थे, वहां के सम्बन्धित प्रभारी से कांड लंबित होने की वजह पूछी गई। एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांडों के निष्पादन में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। एसपी ने बैंक, एटीएम, शॉपिंग मॉल के पास सुरक्षा पुख्ता रखने को कहा। इसके अलावा बैंक मोड़ ओवर ब्रिज में चल रहे निर्माण कार्य के मद्देनज़र वैकल्पिक मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारु रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। न्यायालय संबंधी मामलों को भी गंभीरता से लिए जाने का निर्देश दिया गया। क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने को कहा।साथ ही बेहतर कार्य करने वाले थाना प्रभारियों की सराहना भी किया। क्राइम मीटिंग में डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती समेत नगर अंतर्गत आने वाले सभी थाना के प्रभारी व अंचल पुलिस निरीक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!