23/11/2025

Dhanbad Times

दुर्गोत्सव को लेकर धनबाद प्रशासन की चाक-चौबंद तैयारी: पूजा समितियों को तय की गयी जिम्मेवारी, सुविधा और सुरक्षा को लेकर ठोस इंतजाम, शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कारवाई के संकेत

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
125 Views

– श्रद्धालुओं के लिए पूजा समितियों को रखनी होगी सुचारु व्यवस्था – उपायुक्त

– जिले में रहेगी 8 हजार से अधिक पुलिस फोर्स तैनात – एसएसपी

– सभी सीएचसी में रहेंगी एंबुलेंस, प्रमुख स्थलों पर अग्निशमन वाहन

– डीजे बजाने पर पाबंदी, हर पंडाल में सादे लिबास में रहेंगे महिला व पुरुष पुलिसकर्मी

पूजा समितियां रखेंगी 20-20 वॉलिंटियर

प्रमुख पूजा पंडालों में ड्रोन कैमरे से निगरानी

– सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के लिए टीम तैयार

स्टंट बाइकर्स पर रहेगी विशेष नजर

अवैध शराब, जुआ अड्डा व अड्डा बाजी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश

धनबाद; धनबाद जिले में दुर्गा पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सामाजिक सौहार्द सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन ने अभूतपूर्व तैयारियाँ की हैं। न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी पूजा समितियाँ श्रद्धालुओं के लिए सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करें और प्रशासन द्वारा निर्धारित मानकों का पूर्णतः पालन करें।

सुरक्षा व्यवस्था: हर पंडाल पर पैनी नजर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि इस वर्ष जिले में 8000 से अधिक पुलिस बल तैनात रहेगा। प्रत्येक पूजा पंडाल में सादे लिबास में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे, ताकि सुरक्षा के साथ-साथ संवेदनशीलता भी बनी रहे। प्रमुख पूजा स्थलों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी, जिससे किसी भी आपात स्थिति पर त्वरित कार्रवाई संभव हो सके।

स्वास्थ्य और आपात सेवाएँ: हर कदम पर तत्परता

उपायुक्त ने बताया कि सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। साथ ही प्रमुख स्थलों पर अग्निशमन वाहन तैनात किए जाएंगे। विसर्जन जुलूस के दौरान वीडियोग्राफर टीम की उपस्थिति अनिवार्य होगी, जिससे किसी भी घटना का रिकॉर्ड रखा जा सके।

सामाजिक अनुशासन, निर्देश और सहयोग की अपील

डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी, जो माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेशानुसार लागू की गई है। प्रत्येक पूजा समिति को कम से कम 20 वॉलिंटियर नियुक्त करने होंगे, जो भीड़ प्रबंधन और आपात स्थिति में सहयोग करेंगे। पंडाल के चारों ओर 400 मीटर की परिधि में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई हेतु विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस का सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल सक्रिय रूप से निगरानी करेगा। स्टंट बाइकर्स, अवैध शराब, जुआ अड्डा और अड्डा बाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं।

विसर्जन के लिए विशेष निर्देश

एसएसपी ने अपील की कि विसर्जन रात 10 बजे से पहले किया जाए और कम से कम वाहनों का उपयोग किया जाए, जिससे यातायात बाधित न हो और पर्यावरणीय संतुलन बना रहे।

जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के सुझाव: जनसरोकार की झलक बैठक में विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता देवी सहित शांति समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए:  धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर लाइटिंग की व्यवस्था- केंदुआ पुल के पास सड़क मरम्मत- कतरास एवं झरिया शहर को जाम मुक्त रखने की योजना-  बरमसिया एफसीआई गोदाम के पास नो पार्किंग जोन घोषित करने का प्रस्ताव-  निरसा में एनएच द्वारा अधूरी नाली निर्माण को पूर्ण करने की मांग- धोबनी के जर्जर पुल की मरम्मत-  तोपचांची चौक पर हाई मास्ट लाइट लगाने का सुझाव आए।

प्रशासनिक सहभागिता: समन्वय और तत्परता

बैठक में ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी, अपर नगर आयुक्त श्री कमलेश्वर नारायण सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!