15/01/2026

Dhanbad Times

झींझी पहाड़ी स्थित पौराणिक बुढ़ा बाबा शिव मन्दिर के संरक्षण पर प्रशासकीय पहल, बाघमारा सीओ ने अतिक्रमित भूमि खाली करने का दिया निर्देश

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
63 Views

धनबाद : बाघमारा प्रखण्ड के अंचल अधिकारी गिरिजानंद किस्कु ने झींझी पहाड़ी पंचायत स्थित बुढ़ा बाबा शिव मंदिर का निरीक्षण कर परिसर एवं आसपास के स्थलों का विस्तृत निरीक्षण किया। यह मंदिर नौवीं सदी की अमूल्य धरोहर माना जाता है, जिसकी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता क्षेत्र में गहरी है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरकारी रास्ते पर किए गए अतिक्रमण का मुआयना किया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अतिक्रमण स्थल पर कच्चे मकान बनाए गए हैं और उनसे कथित रूप से भाड़ा वसूला जा रहा है। इस पर अंचल अधिकारी ने अतिक्रमणकारियों को दो माह के भीतर स्थल खाली करने का निर्देश दिया। शिकायत में विश्वनाथ सिंह उर्फ विशु पर अवैध निर्माण और भाड़ा वसूली का आरोप है। अधिकारी ने संकेत दिया कि समयसीमा का पालन न होने पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष लखन प्रसाद महतो, मुखिया प्रतिनिधि गणेश महतो, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार महतो, शत्रुघ्न महतो एवं रूपेश कुमार महतो उपस्थित रहे।अंचल अधिकारी ने कहा कि बुढ़ा बाबा शिव मंदिर केवल धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि नौवीं सदी की धरोहर है। इसे संरक्षित कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में सरकार को अवगत कराया जाएगा। उनका मानना है कि यदि मंदिर परिसर को व्यवस्थित कर पर्यटन सुविधाओं से जोड़ा जाए तो यह स्थल स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त करेगा और क्षेत्रीय पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!