23/11/2025

Dhanbad Times

कतरास के जीएनएम मैदान में अमेरिका के श्री स्वामी नारायण मन्दिर का दीदार

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
98 Views

रानीबाजार मैदान में दिल्ली के श्री लक्ष्मी-नारायण बिड़ला मन्दिर; रेलवे इंस्टिट्यू मैदान में नवसारी (गुजरात) के प्रसिद्ध उदय पैलेस
धनबाद: कतरास के पूजा पंडालों में इस बार देश विदेश के मन्दिर व इमारतों की आकृति उतारी गयी है। जीएनएम मैदान में अमेरिका का श्री स्वामी नारायण मन्दिर की शोभा निराली है। इसकी सुंदरता और कलाकृतियां देख लोग चर्चा कर रहे हैं कि जिले में यह अद्वितीय है। सचिव मुकेश भट्ट ने कहा इसका उदेश्य धनबाद के नागरिकों को विश्व स्तर पर भारतीय संस्कृति की पहचान से परिचित कराना, युवाओं में सांस्कृतिक गर्व और आध्यात्मिक चेतना को जागृत करना है। उन्होंने कहा पंंडाल निर्माण चितरंजन – आसनसोल के प्रसिद्ध तापस आर्ट एंड डेकोरेटर ने किया है, जबकि मूर्ति निर्माण भी चितरंजन के कुशल कलाकारों द्वारा किया गया है। विद्युत सज्जा  मनीष लाइट द्वारा किया गया है। कुल बजट करीब 45 लाख रुपए है। सुरक्षा और सुविधा: पूरे मेला परिसर में 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। 100 से अधिक वॉलिंटियर पूजा के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखेंगे और आगंतुकों की समस्याओं का समाधान करेंगे। शौचालय, पेयजल और विश्राम की सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई हैं।

आकर्षण के केंद्र: कलश यात्रा और सिंदूर खेला– सप्तमी को निकलने वाली कलश यात्रा और दशमी के दिन आयोजित सिंदूर खेला इस वर्ष के प्रमुख आकर्षण होंगे।

वाहन पार्किंग की व्यवस्था: सुगमता और सुरक्षा का ध्यानचार पहिया वाहनों के लिए तिलाटाँड़ बिजली ऑफिस के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जबकि दो पहिया वाहनों के लिए तिलाटाँड़ पुराना शिव मंदिर, डाक बंगला और पुराना बिजली ऑफिस में स्थान निर्धारित किया गया है।—रानीबाजार मैदान में दिल्ली के श्री लक्ष्मी-नारायण बिड़ला की आकृति रानीबाजार मैदान में दिल्ली के प्रसिद्ध श्री लक्ष्मी-नारायण बिड़ला मंदिर के प्रारूप में 115 फूट लंबा और 80 फूट चौड़ा भव्य पंडाल तैयार किया गया है।चर्चित शिल्पकार दुलाल पाल द्वारा दुर्गा मां एवं अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों का निर्माण अंतिम चरण में है, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति के साथ-साथ कलात्मक सौंदर्य का अनुभव कराएंगी। पूजा की गरिमा, सुरक्षा और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी है। करीब 100 वॉलेंटियर, अभी तक 16 सीसीटीवी लगाए गए, महिला व पुरुषों के लिए शौचालय की विशेष व्यवस्था की गयी है। पूजा समिति के प्रमुख रंजीत रवानी ने बताया कि पूरे आयोजन का अनुमानित बजट 15 लाख रखा गया है। मेले में बच्चों और बड़ों के लिए काफी उंची और आकर्षक झूले, फन एंड गेम जोन, फूड कोर्ट, हैंडलूम बाजार, मीना बाजार, चौपाटी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप्स और रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा की व्यवस्था की जा रही है। जलपरी आकर्षण का केंद्र रहेगा।

रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान में नवसारी (गुजरात) के प्रसिद्ध उदय पैलेस

रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान में भव्य थीम प्रस्तुत की जा रही है। जो श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। नवसारी (गुजरात) के प्रसिद्ध उदय पैलेस के मॉडल के रूप में पंडाल बनाया गया है। समिति के अनुसार कुल 13 लाख रुपए लागत खर्च आने का अनुमान है। आंतरिक सज्जा में विशेष आकर्षण फ्रांस के एफिल टावर के सामने झील में माँ दुर्गा का अवतरण। यह दृश्य न केवल धार्मिक भावनाओं को जागृत करेगा, बल्कि वैश्विक सांस्कृतिक प्रतीकों के साथ भारतीय आस्था का सुंदर समन्वय भी दर्शायेगा। मौत का कुआं, तारामाची, झूला और मीना बाजार लग रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष की थीम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति की भव्यता को वैश्विक प्रतीकों के साथ जोड़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!