23/11/2025

Dhanbad Times

ब्लॉक- II क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास का भव्य आयोजन, भारत मां के नाम बाल उद्दयान में किया पौधरोपण

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
97 Views

धनबाद: बीसीसीएल के ब्लॉक- II क्षेत्र अंतर्गत हरिणा स्थित सुभाष भवन में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजित हुई। महाप्रबंधक जी. सी. साहा के नेतृत्व में क्षेत्र के कोल अधिकारी, कर्मियों, श्रमिक संगठनों के नेताओं ने उत्साह के साथ सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षक ने योग की विभिन्न मुद्राएं और इससे होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभ से अवगत कराया। महाप्रबन्धक ने कहा कि योग हमारे देश की संस्कृति से जुड़ा है। निरोग और खुशहाल रहने के लिए योग जरूरी बन गया। अधिकारियों, कर्मियों, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि ने योगाभ्यास नियमित रूप से करने पर जोर दिया। इसके बाद सभी ने भारत मां के नाम पौध रोपण किया। अपर महाप्रबंधक कुमार रंजीव, क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन) अनिल कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक (ई एंड एम) आलोक कुमार, शशांक शेखर जायसवाल, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी अनामिका कुमारी, सुरेश प्रजापति सहित अन्य अधिकारी के अलावा एसीसी, कल्याण एवं सुरक्षा समिति के सदस्यगण गोपाल मिश्रा, तुलसी साव, केशव पासवान, पर्यावरण प्रबंधक श्री उत्तम कुमार झा, सुरक्षा नोडल अधिकारी राजीव रंजन, उप प्रबंधक (मानव संसाधन) अजय सिंह यादव, सहायक प्रबंधक विकाश कुमार व सुश्री स्नेहा की भी सहभागिता उल्लेखनीय रही। त्रिशक्ति महिला मंडल की सदस्याओं एवं स्थानीय स्कूली बच्चों की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने योगाभ्यास में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और आयोजन को एक उत्सवमय आयाम प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!