23/11/2025

Dhanbad Times

कोयला मंत्री के पर्सनल सचिव और मंत्रालय के सलाहकार ने बांसजोड़ा में निकट से देखा जमीनी आग और क्षेत्र की आबादी

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
172 Views

धनबाद: कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी के पर्सनल सेक्रेटरी पंकज जैन और कोल मंत्रालय के सलाहकार वीर रेड्डी शुक्रवार को बीसीसीएल के डीटी (ऑपरेशन) संजय कुमार सिंह के साथ सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत अग्नि प्रभावित क्षेत्र बांसजोड़ा 12 नंबर का निरीक्षण किया। वे सुबह करीब 10 बजे बीसीसीएल के डीटी ऑपरेशन संजय कुमार सिंह के साथ पहुंचे।

अधिकारियों ने इलाके में धधकती आग, गैस और धुएं की स्थिति का नजदीक से जायज़ा लिया और प्रभावित इलाके से सटे आवासीय इलाके को भी देखा। सेक्रेटरी ने अपने मोबाइल से पूरे क्षेत्र की वीडियोग्राफी की और फिर नजदीकी आबादी व स्कूल की जानकारी ली। डीटी संजय सिंह ने बताया कि मज़दूरों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा चुका है, जबकि शेष लोगों को झरिया मास्टर प्लान के तहत पुनर्वासित करने की प्रक्रिया जारी है।
पंकज जैन ने ज़मीन धंसने और गैस रिसाव पर गंभीर चिंता जताई और कहा कि यह आग पक्की सड़क को भी नुकसान पहुंचा सकती है। सर्वे अधिकारी एस.के. मित्रा ने बताया कि यह आग पूर्वी क्षेत्र से फैलते हुए यहां तक पहुँची है। 1954 से जमीनी आग सक्रिय है, जो 2021 में पक्की सड़क पार कर पुरानी खदानों की गैलरियों में प्रवेश कर गई।

करीब 15 मिनट के मुआयने के बाद दोनों अधिकारी बेलगड़िया के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। मौके पर जीएम निर्झर चक्रवर्ती ने सचिव का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया। मौके पर एजीएम के.के. सिंह, एरिया सेफ्टी ऑफिसर आलमगीर आलम, पीओ अनिल वर्मा (बांसजोड़ा), गोपाल जी (कनकनी), मंतोष कुंडू (बासदेवपुर), प्रबंधक कमलेश कुमार, इंजीनियर लोकेश जैन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

जमीन की आग ठंडी नही हुई लेकिन उम्मीद अभी भी जिंदा

स्थानीय ग्रामीणों को उम्मीद थी कि इस उच्चस्तरीय दौरे के बाद पुनर्वास और विस्थापन को लेकर कोई ठोस निर्णय आएगा, लेकिन निरीक्षण मात्र कर लौट जाने से वे निराश नजर आए। उनका सवाल है—पुनर्वास में और कितना समय लगेगा? यहां लोग बीमार हो रहे हैं और जान पर खतरा हमेशा बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!