21/08/2025

Dhanbad Times

स.शि.वि. बाघमारा के भैया बहनों ने ओजस्वी भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए राष्ट्रीयता की भावना का संचार किया

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
27 Views

धनबाद: स.शि.वि. मन्दिर बाघमारा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह के बीच ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन किया गया। इसके साथ ही भैया बहनों ने देश भक्ति और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर प्रेरणादायी संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता पूजन एवं आरती से हुई। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव विनय कुमार पाण्डेय द्वारा ध्वजारोहण किया। प्राचार्य संतोष कुमार झा, समिति के अध्यक्ष माधव सिंह, बाल कल्याण समिति के संस्थापक सदस्य अशोक चंद्र मिश्र, सीताराम चौधरी, विजय शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, सुरेश साव तथा साधारण सदस्य अशोक राय, जीवन रवानी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देशभक्ति की भावना को सजीव कर दिया। सचिव श्री पाण्डेय ने कहा भारत विश्व बंधुत्व का संदेश लेकर आगे बढ़ रहा है। हम विश्वगुरु थे और आगे भी विश्वगुरु रहेंगे। अध्यक्ष श्री माधव सिंह ने आशीर्वचन देते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हम प्रतिवर्ष इसी प्रकार उत्साहपूर्वक यह पर्व मनाते रहें। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ आचार्य सुभाष चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!