07/07/2025

Dhanbad Times

बीसीसीएल के सीएमडी के साथ सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने किया वार्ता: ब्लॉक दो क्षेत्र की परियोजना के आस पड़ोस गांव के विस्थापितों की समस्या, मौलिक सुविधाएं, ठेका श्रमिकों के वेतनमान, रोजगार को लेकर हुई चर्चा

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
15 Views

धनबाद, बाघमारा : बीसी सीएल की महत्वाकांक्षी परियोजना है ब्लॉक दो एबीओसीपी। परियोजना से प्रभावित गांव सिदपोखी बस्ती, केशरगढ़ बस्ती के विस्थापन का मामला भी तीस साल से अधिक समय से लम्बित पड़ा हुआ है। जिसकेचलते परियोजनाका विस्तार रुका हुआ है। विस्थापितों की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अग्नि प्रभावित गांव सिदपोकी गांव के लोगों के नियोजन व मुआवजा सहित पड़ोस गांव में मौलिक सुविधा एवं बेरोजगारों को नियोजन सहित अन्य मांगों पर कोयला भवन में उच्च स्तरीय वार्ता हुई। सीएमडी समीरण दत्ता, डीटी, डीपी और गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी शामिल हुए। ब्लॉक दो क्षेत्र के जीएम जी. सी. साहा के अलावा आजसू नेता व रैयत भी बैठक में मौजूद थे। परियोजना के आस पड़ोस गांव के लोगों की बेरोजगारी, जमुनिया नदी के पास से केशरगढ़ गांव जाने वाली सड़क की सुदृढ़ीकरण, सेल पिकरों की सुविधाओं में कटौती नही करने, ठेका मजदूरों को हाई पावर कमेटी का वेतनमान, प्रदूषण नियंत्रण के अलावा कोयला चोरी पर रोक आदि मांगों पर चर्चाएं हुई। सिदपोकी बस्ती के विस्थापन को लेकर ठोस कदम उठाये जाने पर सहमति बनी। इसके लिए कमेटी गठित करने की बात हुई, जो जांच कर अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को देगी। उसके बाद प्रबन्धन निर्णय लेगा। कोयला चोरी रोकने की दिशा में प्रबन्धन के द्वारा ठोस कारवाई सुनिश्चित करने की बात कही गयी। सीएसआर के तहत कल्याणकारी योजना पर भी चर्चा हुई। वार्ता में जिला सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, टिंकू पांडेय, गोपाल महतो, रीना देवी, लखिन्दर महतो, रामदास कुमार आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!