07/07/2025

Dhanbad Times

उदंडता प्रकाष्ठा पर पहुँची: बिजली आपूर्ति में व्यवधान से नाराज लोगों ने सोमवार को बीसीसीएल के काँटा पहाड़ी विद्युत सब स्टेशन पर किया हँगामा, अभियंता को पीटा

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
13 Views

 

धनबाद: बिजली आपूर्ति में व्यवधान से नाराज लोगों ने सोमवार को काँटा पहाड़ी विद्युत सब स्टेशन में ना सिर्फ उधम मचाया बल्कि एकेडब्लूएमसी ( बीसीसीएल ) के अभियंता रितेश कुमार की पिटाई कर दी। अभियंता की माने तो वहां पर मौजूद सीआई
एसएफ के जवान देखते रह गए। वे अभियंता का बचाव नहीं कर पाए। घटनाक्रम की क्षेत्र में फैली खबर के बाद पुलिसबल, सीआईएसएफ टीम को आते देख मारपीट करने वाले सभी वहां से निकल गए। घटना करीब 10 बजे के आस पास की है। आरोपीगण
वेस्ट मोदीडीह के हैं। जिनकी संख्या करीब डेढ़ दर्जन थी।
क्या है घटना: सब स्टेशन पर पहुँचते हीं युवकों ने हंगामा करते हुवे पावर कट कर दिया। अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर प्रबंधन के खिलाफनारेबाजी करने लगे। इधर सब स्टेशन पर मौजूद कर्मियों की सूचना पर एकेडब्लूएमसी (कोलियरी) के विद्युत अभियंता रितेश कुमार पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नही बनी। गाली गलौज करते हुवे अभियंता की पिटाई कर दिया। जिससे सब स्टेशन पर मौजुद अन्य कर्मियों मे भय समा गया। अभियंता की पिटाई किये जाने की खबर सुनकर काफी संख्या में बीसीसीएल अधिकारी सब स्टेशन पर पहुँचे। घटना की तत्काल जानकारी अंगारपथरा ओपी पुलिस, एसडीपीओ तथा सीआईएसएफ को दूरभाष पर दिया गया। इसके बाद वहां काफी संख्या में पुलिस तथा सीआईएसएफ बल पहुंच गए। ईधर आन्दोलकारी युवक मौके से चलते बने
— श्रमिक संगठन ने घटना की निंदा किया,
अफसर एसोसिएशन ने किया गिरफ्तारी की मांग—-
अधिकारी के साथ मारपीट की खबर सुनकर विभिन्न श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि, ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य भी पहुँचे। घटना की निंदा करते हुऐ दोषियों की अबिलम्ब  गिरफ्तारी की मांग करने लगे। कहा कि जब तक कारवाई नही होती है तीन कोलियरी का विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगा।
—— अंगारपथरा ओपी में पांच नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ दी शिकायत-+
अभियंता ने अंगारपथरा ओपी में संगीत, राजेश, पंकज, बिट्टु सहित पांच नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत देकर
करवाई की मांग किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
—अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल
जीएम से मिला–
— अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल कतरास क्षेत्र के महाप्रबन्धक से मिलकर पूरी घटना से अवगत कराते हुवे दोषियों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग किया। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे माहौल में काम करना मुश्किल जो जायेगा। भुक्तभोगी अभियंता ने बताया कि मारपीट करने वाले करीब दस- पन्द्रह की संख्या में सब स्टेशन में आये थे। घटना क्रम का कुछ भाग सीसीटीवी में कैद है। हमलावरों ने वहां पहुँचने के बाद सीसीटीवी को बन्द कर दिया। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ की मौजूदगी में मारपीट किया गया। उन्होंने कहा कि कर्मचरियों की सूचना के बाद सीआईएसएफ को सूचित कर यहाँ आये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!