07/07/2025

Dhanbad Times

लोयाबाद: डीसी रेलवे लाइन के समीप जमीन फटी, गैस रिसाव, ट्रेन संचालन पर खतरा की आशंका

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
14 Views

धनबाद: धनबाद – कतरास – चन्द्रपुरा रेल मार्ग में लोयाबाद स्थित बंद गडेरिया साइडिंग के पास रेल पटरी से मात्र दस मीटर की दूरी पर जमीन में दरार पड़ गयी और उससे गैस निकलना शुरू हो गया। घटना स्थल रेलवे के पोल संख्या डीके 06/18 के पास स्थित है, जहां जमीन के भीतर से लगातार गैस रिसाव हो रहा है। सबसे गंभीर बात यह है कि इस रिसाव का पता कब से चल रहा है, यह किसी को स्पष्ट नहीं है। मंगलवार को गैस रिसाव की जानकारी मिलते ही धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गैस का रिसाव दिन में कम और रात के समय अधिक देखा गया। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि बारिश होने पर रिसाव और तेज़ी से दिखाई देता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटनास्थल पर न तो रेलवे और न ही बीसीसीएल की ओर से अब तक कोई सुरक्षा को लेकर कदम उठाया गया है। यह स्थान डीसी रेलवे लाइन के बेहद करीब है, जहां से प्रतिदिन कई एक्सप्रेस, लोकल और मालगाड़ियां गुजरती हैं।

23 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं इस जोख़िम भरे मार्ग से

गौरतलब है कि यह रेल मार्ग बाँसजोड़ा, गड़ेरिया, ईस्ट बाँसुरिया, सिजुआ, अंगारपथरा और कतरास जैसे इलाकों से होकर गुजरता है, जहां भूमि के नीचे कोयला खनन के चलते पहले से ही भू-धसाव और गैस रिसाव की घटनाएं होती रही हैं। यही कारण है कि इस क्षेत्र में ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जाता है। इस रूट पर प्रतिदिन करीब 23 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों के साथ-साथ मालगाड़ियों का भी नियमित आवागमन होता है।

मापक यंत्र से जांच, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं

रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को दरार स्थल की मापक यंत्रों से जांच की, लेकिन फिलहाल किसी ठोस कार्रवाई का संकेत नहीं मिला है। विशेषज्ञों का मानना है कि गैस रिसाव और भूमि दरार रेलवे ट्रैक की स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। अब जरूरत है कि रेलवे और बीसीसीएल प्रशासन सतर्कता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई करें। ताकि रेल के परिचालन पर असर नही पड़े।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!