07/07/2025

Dhanbad Times

लायंस क्लब बाघमारा सेंटिनल की चार्टर्ड नाइट संपन्न: शशिकांत शरण बने अध्यक्ष, मानव सेवा को समर्पित नई टीम ने ली शपथ

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
12 Views

धनबाद: लायंस क्लब बाघमारा सेंटिनल की 8 वीं चार्टर्ड नाइट सह पदस्थापना समारोह गुरुवार को डुमरा स्थित बीसीसीएल के अतिथिगृह में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें शशिकांत शरण को अध्यक्ष और विक्की कुमार रवानी को सचिव के रूप में मनोनीत किया गया। समारोह में पूर्व जिलापाल एलसी राठी ने पूरी टीम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे जिला पाल संजय कुमार, विधायक शत्रुघ्न महतो और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। पूर्व सचिव बब्लू मिश्रा ने गत वर्ष क्लब द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण और शिक्षा सहायता जैसे उल्लेखनीय प्रयास शामिल थे। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पाल संजय कुमार ने क्लब की सराहना करते हुए कहा, “लायंस क्लब बाघमारा सेंटिनल ने समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए हैं। मुझे विश्वास है कि नई टीम भी इसी समर्पण के साथ कार्य करेगी।” उन्होंने क्लब को और अधिक प्रभावी सेवा योजनाएं अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने हरिणा क्षेत्र में अपने विधायक निधि से एक सार्वजनिक शौचालय और एक प्याऊ निर्माण कराने की घोषणा की, जिसे उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

नई कार्यकारिणी में शामिल प्रमुख पदाधिकारी: अध्यक्ष शशिकांत शरण, सचिव विक्की कुमार रवानी, उपाध्यक्ष प्रथम दीपक प्रसाद
उपाध्यक्ष द्वितीय गोपाल सिंह, उप सचिव बीके मिश्रा,कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह उपकोषाध्यक्ष दिलीप गुप्ता, प्रशासक सुमन कुमार, कॉर्डिनेटर मदन मोहन मेंबरशिप चेयरपर्सन संतोष कुमार सर्विस चेयरपर्सन मदन मोहन महतो लीडरशिप चेयरपर्सन नागेंद्र साव टैमर गणेश कुमार प्रजापति
टेल ट्विस्टर लालचंद ठाकुर आदि मुख्य हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी चार्टर सदस्यों को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें गीत-संगीत की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। इस भव्य आयोजन में द्वितीय जिला पाल कंचन साहू, राजीव लोचन, उदय साहू, सुबोध कुमार, सुनीता कुमारी, शंकर नापित, राजीव रंजन, आशीष कुमार, लक्ष्मण रवानी, सुशील गुप्ता, सुषमा रानी, पालचंद साव, लक्ष्मीकांत मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, क्लब सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!