23/11/2025

Dhanbad Times

गड़ेरिया तालाब में मिला तीन दिन से लापता मछुआरे का शव, जाल में फंसने से मौत की आशंका

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
101 Views

धनबाद:  शनिवार सुबह लोयाबाद क्षेत्र के गड़ेरिया तालाब में सनसनी फैल गई जब पानी की सतह पर ग्रामीणों ने एक शव देखा। शव की पहचान गोपालीचक निवासी 56 वर्षीय कमाल रेन (उर्फ कमाल सोरेन के रूप में हुई, जो तीन दिन पहले मछली पकड़ने निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव मछली पकड़ने के जाल में उलझा था और तालाब की झाड़ियों में फंसा मिला। मौके पर पहुंची केंदुआडीह पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को घटनास्थल से मृतक की साइकिल, कपड़े और जाल बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में जाल में फंसने से दम घुटने या डूबने की आशंका जताई गई है। मृतक के पुत्र मोहम्मद आज़ाद ने बताया कि पिता की खोज के प्रयासों के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला था। यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!