21/08/2025

Dhanbad Times

गड़ेरिया गांव में केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री का भव्य स्वागत, ग्रामीणों ने उठाई जल संकट और विस्थापन की मांग

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
44 Views

धनबाद: लोयाबाद के गड़ेरिया गांव में शनिवार को केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी का पारंपरिक शैली में भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय वीआईपी पार्टी के नेता मनोज निषाद की अगुवाई में ग्रामीणों ने फूलमालाओं के साथ मंत्री का अभिनंदन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष क्षेत्र की गंभीर समस्याएं रखीं। मनोज निषाद ने बताया कि जलमीनार की मौजूदगी के बावजूद शुद्ध पेयजल की सुविधा अब तक नहीं मिल सकी है। वहीं कोयला खनन के चलते रैयती जमीन बर्बाद हो चुकी है, और विस्थापित परिवार अब तक मुआवजा व पुनर्वास से वंचित हैं। क्षेत्र आगजनी और भू-धंसान जैसी समस्याओं से घिरा है, जहरीली गैस के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। मंत्री ने करीब आधे घंटे तक सभी बातों को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। वे धनबाद में आयोजित रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आए थे, जहां उन्होंने कई युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम में कृष्णा चौधरी, नरेश केवट, अशोक मल्लाह, अर्जुन मल्लाह, ईश्वर प्रसाद, सर्फुद्दीन अंसारी, चिंटू निषाद, संजय निषाद, अनिल निषाद, छोटू साव, विकास निषाद, भोला साहनी, सुभाष दत्ता सहित कई ग्रामीण थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!