21/08/2025

Dhanbad Times

रामकनाली ओपी क्षेत्र के कोलियरी में कॉपर केबुल लूटने आये दहशतगर्दों के हमला से नौ कोलकर्मी घायल, लगातार हो रही घटनाएं और कार्रवाई शून्य, कर्मियों ने सुरक्षा की मांग किया

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
42 Views

धनबाद: रामकनाली ओपी अंतर्गत ऐकेडब्लूएमसी के केशलपुर दो नंबर और रामकनाली तीन नंबर भूमिगत खदान पर शुक्रवार देर रात लोहे और कॉपर लुटेरों के एक संगठित नकाबपोश गिरोह ने बड़ा हमला बोला। गिरोह ने नौ कोल कर्मियों को बंधक बना लिया और उनकी पिटाई कर नकदी, मोबाइल, केपलैंप, बरसाती, जूते व अन्य खदान उपकरण लूट लिए। सब स्टेशन से मैकेनिकल टूल्स भी ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह संयुक्त मोर्चा समर्थक मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने खदान प्रबंधन से सुरक्षा बढ़ाने, सीआईएसएफ की तैनाती करने और पुलिस गश्ती तेज करने की मांग की। उनका आरोप था कि बार-बार सूचना देने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं करती है।

क्या हुआ था:
कर्मियों ने बताया कि लगभग 25–30 की संख्या में अपराधी रात में पहुंचे। उन्हें एक जगह बैठाकर गेट की चाभी मांगी गई। चाभी नहीं देने पर अपराधियों ने मारपीट शुरू कर दी। घटना में घायल कर्मियों में सरयू मांझी, लखन दास, सुधीर सिंह, बिरेंद्र कुमार, जवाहर चौहान, सुरेश पासवान, मोहन रविदास, सुबोध वर्णवाल, बालेश्वर और मुनेश्वर दास शामिल हैं।

रामकनाली ओपी की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। सहायक खान प्रबंधक हरिराम चौधरी, नागदेव यादव और नितीश कुमार मौके पर पहुंचे और सुरक्षा की गारंटी दी। इसके बाद मोर्चा नेता रामकनाली ओपी पहुंचे और प्रभारी संतोष कुमार रवि से मुलाकात की।

प्रबंधन की लचर व्यवस्था से नाराजगी:
नेताओं ने आरोप लगाया कि घटना के आठ घंटे बाद भी प्रबंधन प्रतिनिधि नहीं पहुंचे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई तो कोलियरी का उत्पादन और परिवहन ठप किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में श्रमिक नेता राजेंद्र प्रसाद राजा, राजू सिंह, राजेश मंडल, भुवन गोप, राजेश कुमार सिंह और सरोज उपाध्याय आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!