23/11/2025

Dhanbad Times

बीसीसीएल के ब्लॉक 4 में धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ और प्रबंधन के बीच द्विपक्षीय वार्ता संपन्न: 21 सूत्रीय मांगों पर समाधान की उम्मीद

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
154 Views

धनबाद: बीसीसीएल के ब्लॉक-4 परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को द्विपक्षीय वार्ता आयोजित हुई, जिसमें धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि और परियोजना पदाधिकारी के बीच 21 सूत्रीय लंबित मांगपत्र एवं आवास आवंटन को लेकर चर्चा की गई।प्रबंधन पक्ष से एस.के. शरण (परियोजना पदाधिकारी) भोले भंडारी (प्रबंधक), आलोक रंजन (प्रबंधक HR), रवि कुमार रंजन (अभियंता इ&एम) रवि वर्मा (इंजीनियर इंचार्ज) उपस्थित रहे।  संघ की ओर से क्षेत्रीय सचिव सुशील कुमार सिंह, संयुक्त सचिव गजेन्द्र कुमार, सह सचिव चंद्रशेखर महतो एवं अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संघ की प्रमुख मांग

– सीएमपीएफ मामलों का समाधान
– श्रमिकों के पदनाम का कार्य के अनुरूप समायोजन
– भूमिगत कार्य से सर्फेस कार्य में स्थानांतरण
– आवास आवंटन में पारदर्शिता और सुधार

प्रबंधन की प्रतिक्रिया

प्रबंधन ने समस्याओं के निराकरण के लिए समय मांगा और आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर विचार कर यथाशीघ्र उचित कार्रवाई की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता रामबचन पासवान ने की जबकि संचालन  गुल्लु प्रसाद ने किया। इसमें दिलीप कुमार सिंह, परमात्मा सिंह, विश्वजीत चौहान, मोहन महतो, मो. आज़ाद, बिहारी दास, धर्मेंद्र भुइयाँ सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

यह बैठक मजदूर हितों को लेकर लंबे समय से चल रही अनदेखी समस्याओं की ओर एक सकारात्मक कदम के रूप में देखी जा रही है, जिसकी सफलता अब प्रबंधन की सक्रियता पर निर्भर करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!