23/11/2025

Dhanbad Times

कतरास में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
142 Views

—- गुहीबांध तालाब के पास आधा दर्जन दुकानों पर चला जेसीबी मशीन

——- कतरास बाजार में विरोध के चलते कारवाई रुका, निगम ने दिया मोहलत

धनबाद: नगर निगम की टीम ने बुधवार को कतरास में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया। वार्ड 3 अंतर्गत गुहीबांध तालाब की भूमि से आधा दर्जन दुकानों को जेसीबी मशीन लगाकर हटाया।  जिसमें कार वाशिंग सेंटर व अन्य दुकानें शामिल थी। टीम कतरास बाजार में अतिक्रमण हटाना शुरू किया। लेकिन यहां दुकानदारों  के विरोध का सामना उसे करना पड़ा। विरोध के कारण निगम की टीम को कारवाई रोकनी पड़ी। चैम्बर आफ कामर्स कतरास बाजारके अध्यक्ष उदय वर्मा, सचिव विष्णु चौरसिया ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना या बैठक के निगम द्वारा कारवाई किया जाना न्याय संगत नही है। यह पक्षपात पूर्ण कारवाई है। कुछ दुकानों को चिन्हित कर उसके आगे के निर्माण को तोड़ा जा रहा है। सच में निगम अतिक्रमण को हटाना चाहती है  तो पचगढ़ी सूर्य मन्दिर के पास से कारवाई शुरू करे। निगम सिस्टम से कारवाई करे। चैम्बर के पहल के बाद निगम की कारवाई रुक गयी। नगर प्रबन्धक शब्बीर आलम ने कहा कि 48 घंटा का समय दिया गया है। अनाउंस कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि तालाब की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत थी। जिसे हटाया गया। मीडिया में भी आया था। अतिक्रमण के चलते कतरास में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।


समाजसेवी डा. मधुमाला ने नगर आयुक्त कार्यालय में दिया आवेदन

समाजसेवी डा. मधुमाला नगर आयुक्त कार्यालय पहुंची। कतरास बाजार वार्ड नंबर 1 के दुकानदारों की समस्याओं से अवगत कराते हुवे आवेदन देकर पुनर्विचार करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि दुकानदारों के प्रति सकारात्मक पहल की जाए। ताकि किसी के जीविका के संसाधन पर गलत असर न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!