21/08/2025

Dhanbad Times

कोयले की खादान में लूट से रामकनाली ओपी पुलिस बेखबर

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
57 Views

पहले भी इस खदान में केबल लुटेरे घटना को दे चुके हैं अंजाम, कारवाई नहीं होने से तांबा लोहा तस्करों का हौसला बुलंद, कोल कर्मियों में दहशत

कतरास: रामकनाली ओपी से महज कुछ दूरी पर एकेडब्लूएमसी के बंद पड़ी थ्री सिम भूमिगत खदान में एक बार फिर अपराधियों ने तां डव मचाया। कर्मियों को भय दिखाकर खदान के अंदर से एक लाख रुपये से अधिक मूल्य का केबल लूट लिया। कैंप लैंप सहित कर्मियों के पास से घड़ी मोफलर भी नही छोड़ा। अपराधियों के चले जाने के बाद भी भय से रात भर कर्मी खदान के अंदर ही दुबके रहे। केबल  कटने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी और पानी की निकासी ठप पड़ गयी। घटना बुधवार रात की है। भुक्तभोगी कर्मियों की सूचना के बाद भी पुलिस अंजान बनी हुई है। जैसे बीसीसीएल की संपत्ति की चोरी से उसे वास्ता नही रह गया है। परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी है, जबकि ओपी के प्र भारी मंगल प्रसाद कुजुर ने कहा कि लिखित शिकायत नहीं मिली है। इधर कर्मियों ने कहा कि पूरी घटनाक्रम की लिखित जानकारी परियोजना पदाधिकारी को दी गयी है। पहले भी इस तरह की कई बार घटनाएं हो चुकी है। शिकायत के अनुसार लुटेरों की संख्या 35 के आस पास थी। जो धमकी देकर कर्मियों को बैठा दिया। उनके कैंप लैंप ( बत्ती) को ले लिया और उसी की रोशनी से खदान के अंदर पड़े केबल को काटा। इसके बाद उसे लेकर अपराधी बाहर निकल गये। दूसरे दिन सुबह एक पंप खलासी बत्ती लेकर खदान के अंदर गया। जिसके बत्ती के सहारे खोजबीन किया। जिसमें कुछ बत्ती मिली और सभी कर्मी बाहर निकले।  कर्मियों के अनुसाए अपराधी धमकी दे रहे थे कि किसी को खबर किया तो छोड़ेंगे नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!