23/11/2025

Dhanbad Times

नारी सशक्तिकरण: लायंस क्लब बाघमारा की संगीता देवी अध्यक्ष और नीरजा राय सचिव बनी

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
66 Views

धनबाद (बाघमारा): लायंस क्लब बाघमारा का 39वां पदस्थापना समारोह हरिणा कॉलोनी स्थित सुभाष भवन में संपन्न हुआ। समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और समाज सेवा के प्रति संकल्प लिया गया।

 मुख्य अतिथि: जिलापाल पीएमजेएफ संजय कुमार
पदस्थापना अधिकारी: प्रथम उप जिलापाल सुभ्रा मजुमदार
विशिष्ट अतिथि: पूर्व जिलापाल सिद्धार्थ मजुमदार, एमजेएफ आईएम मेनन, राजीव लोचन, प्रकाश ठक्कर, लायन शशि महथा

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और संस्कार ज्ञानपीठ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान से हुई। सचिव सुनील कुमार ने क्लब की सामाजिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जबकि राजीव लोचन ने तीन नए सदस्यों को शपथ दिलाई।नवनिर्वाचित पदाधिकारी:

 अध्यक्ष : संगीता देवी

सचिव: नीरजा राय

कोषाध्यक्ष: लायन किरण देवी

उपाध्यक्ष: हिमांशु जमुआर, किशुन लाल महतो

 प्रशासक: मिथिलेश कुमार

सर्विस चेयरपर्सन: लायन प्रबीर राय

अध्यक्ष संगीता देवी ने समाज सेवा को टीम भावना से नई दिशा देने का संकल्प लिया। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. मुकेश राय ने अपने कार्यकाल में सहयोग के लिए सदस्यों का आभार जताया।

 जिलापाल संजय कुमार ने क्लब को शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा के क्षेत्र में समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया और नए पदाधिकारियों को सामाजिक बदलाव हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। अतिथियों को साल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में धनबाद, बोकारो एवं गिरिडीह जिलों के अनेक लायंस क्लब पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन खुशवंत देवा, सुभाष बर्नवाल, चंदन मिश्रा, डीलू महतो, डॉ. आलोक श्यामनंदन, सीताराम गोस्वामी, डॉ. मनोज सिंह, रिंकू कुमार, सोमेन सरकार, सुबोध राय, संतोष कुमार एवं एमजेएफ मदन मोहन का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!