21/08/2025

Dhanbad Times

धनबाद में बर्चस्व की जंग: धर्माबांध मधुबन में अंधाधुंध फायरिंग, बमों के धमाके के बीच पथ्थरबाजी

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
72 Views

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

खरखरी में पुलिस पर हमला, बाघमारा डीएसपी गंभीर रूप से जख्मी

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के स्थानीय आवासीय कार्यालय को किया आग के हवाले, 

दर्जनों मोटर साइकिल को जलाया,  गोलीबारी में दो जख्मी, कई चोटिल

जिले की पुलिस बल ने आशा कोठी और खरखरी बस्ती में चलाया विशेष अभियान, चार हिरासत में

हशतगर्दी के चलते चर्चित रहा है मधुबन थाना क्षेत्र

धनबाद : बाघमारा के धर्माबांध ओपी अंतर्गत बाबूडीह में बीसीसी एल के अधीन खनन करने आई आउट सोर्सिंग कंपनी के समर्थक और ग्रामीणों के गुट के बीच गुरुवार को हिंसक झड़प हुई। बर्चस्व को लेकर छिड़ी जंग में अंधाधुंध फायरिंग और बमों के धमाके हुवे। जमकर पथ्थरबाजी हुआ। दोनों पक्ष आमने सामने एक दूसरे को ललकार रहे थे। दो तरफ ग्रामीण का गुट था, जबकि एक तरफ मोर्चा संभाले  कंपनी समर्थक भारी पड़ रहे थे। आस पास का क्षेत्र रणभूमि में बदल गया था। धर्माबांध ओपी और मधुबन थाना की पुलिस कुछ दूरी पर खड़ी थी। इसी दौरान फोरलेन की ओर से ग्रामीणों का स्पेशल फोर्स बाबूडीह के रास्ते में प्रवेश किया। जिसे देख कंपनी समर्थकों में भगदड़ मच गयी। वे अपनी अपनी मोटर साइकिल लेकर मौके से भागे। इधर ग्रामीणों का फोर्स जहां तहां कम्पनी समर्थकों की पिटाई कर मोटर साइकिलों को आग के हवाले करते गए। फोरलेन से लेकर बाबूडीह तक भगदड़ मची हुई थी। अग्नेयासत्र से लगातार फायरिंग हो रही थी। बम के धमाके की आवाज सुनाई दे रही थी। सुबास सहित दो ग्रामीण को गोली लगने से जख्मी होने की बात सामने आई। जबकि पथरबाजी, मारपीट और भागने के क्रम में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए। पंद्रह से अधिक मोटर साइकिल पूरी तरह से जली हालत में पड़ी दिखी।

घटना का कारण:- बीसीसीएल के खरखरी कोलियरी में खनन के लिए आउट सोर्सिंग कम्पनी आई है। पहले इस कम्पनी पर ग्रामीण  का एक बड़ा गुट हावी था। स्थानीयता व नियोजन  उनका मुख्य मुद्दा था। शेख गुड्डू के जेल चले जाने के बाद कारू यादव का गुट कम्पनी पर पर हावी हो गया। बाबुडीह में कम्पनी का बाउंड्री वाल निर्माण भी शुरू हो गया। दूसरी ओर अपनी उपेक्षा देख बाबूडीह, ब्राह्मणडीहा और खरखरी बस्ती के रैयत ग्रामीण बेरोजगार भी गोलबंद हो चुके थे। जिससे दोनों  गुटों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गयी थी। बाबूडीह समेत उक्त गांव के रैयत बेरोजगारों की मांग को लेकर गिरीडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने दो दिन पूर्व गोविंदपुर के जीएम से क्षेत्रीय कार्यालय में वार्ता किया था। जिसमें इस बात पर सहमति बनी थी कि विवाद का निदान होने के बाद ही कम्पनी का काम शुरू होगा। तनावपूर्ण स्थिति में करीब एक सप्ताह से काम रुका हुआ था। इस बीच गुरुवार को कारू समर्थकों के पहरा में आउट सोर्सिंग कम्पनी ने बाउंड्री का काम शुरू करा दिया। सैकडों की संख्या में कम्पनी समर्थक बाइक से पहुंचे थे। इसकी जानकारी मिलते ही बाबूडीह, ब्रहामणडीहा सहित अन्य गांव के लोग वहां जुट गए। हालांकि दोनों ओर तैयारी पहले से थी। देखते ही देखते दोनों ओर से गोलीबारी बमों के धमाके होने लगे। इसी बीच फोरलेन की ओर से बाबूडीह के रास्ते में आये ग्रामीणों के एक गुट  ने कोहराम मचा दिया। संख्या कम रहने के चलते मधुबन और धर्माबांध की पुलिस असहाय बनी रही। ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, कतरास थानेदार असित कुमार सिंह, बरोरा थानेदार गंगा सागर ओझा सहित कई थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

पुलिस बल पर हमला
गोलीबारी बमों की धमाके की घटना के बाद डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह पुलिस बल के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत खरखरी के एक मार्केट पहुंच कर तलाशी शुरू किया। जहां लोगों के छिपे होने की आशंका थी। पुलिस वहां से कारू यादव को पकड़ कर अपने वाहन में बैठाने की कोशिश किया। इसी बीच कतिपय लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसमें डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह को माथे पर गंभीर चोट आई। वहां तफरी मच गयी। पुलिस बल जख्मी डीएसपी को इलाज के लिए ले गयी। वहां  बदमाशों की कृत्य को देख सड़क मार्ग से गुजर रहे आमजन सकते में आ गए। —— एसएसपी समेत जिले के दर्जनों पुलिस अधिकारी पहुंचे खरखरी– वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन सहित पूरे जिले से काफी संख्या में पुलिस अधिकारी और सेकडों जवान  मधुबन थाना पहुंचे। फुलारीटांड, आशाकोठी में तलाशी शुरू किया। इधर खरखरी बस्ती में भी गहन छापामारी किया। आशाकोठी  से दो और खरखरी से दो लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!