21/08/2025

Dhanbad Times

सड़क हादसा:- राजगंज में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे एक छात्र की मौत, दो की हालत गंभीर जख्मी। (2) सोनारडीह में टेलर ने युवक को रौंदा

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
41 Views

 

धनबाद टाइम्स डेस्क : मंगलवार का दिन दो परिवार के लिए काल बनकर आया। वाहनों की तेज गति, चालकों की लापरवाही से दो युवाओं की जान चली गयी। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना– 1— तेतुलमारी – राजगंज सड़क मार्ग में तिलाटांड पहाड़ी के पास बोलेरो से बाईक टकरा गयी। बाईक पर सवार मैट्रिक के तीन परीक्षार्थी घायल हो गए। पुलिस घायलों को उपचार के लिए राजगंज स्थित निजी नर्सिंग होम ले गयी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे धनबाद भेज दिया गया। बाइक सवार तीनों छात्र में अजीत कर्मकार, विकास पांडेय, सखी राम महतो हैं। जो मैट्रिक की परीक्षा देने राजगंज इंटर कालेज जा रहे थे। तिलाटांड के पास विपरीत दिशा से प्रयागराज से लौट रहे बोलोरो गाड़ी से बाइक की टकरा गई। जिसमें तीनों जख्मी हो गए। पुलिस दोनों गाड़ियों को जप्त कर थाने ले आई। इधर इलाज के दौरान उनमें से विकास की मौत हो गयी। एक जख्मी को रांची भेजा गया।

घटना — 2– दूसरी घटना सोनारडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत मेहताडीह के पास फोरलेन पर हुई। एक टेलर (ट्रक) की चपेट में आने से 29 वर्षीय दीपक कुमार यादव की मौत घटना स्थल पर हो गयी। घटना से गुसाए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। उधर स्थानीय लोगों ने पीछा करते हुवे टेलर को भरूँगीया के पास पकड़ लिया। उसमें तोड़ फोड़ की। महुदा पुलिस मौके पर पहुँच स्थिति को संभाला। इस बीच सोनारडीह ओपी प्रभारी दिलीप पाल, कतरास थाना की पुलिस एवं महुदा सर्किल के इंस्पेक्टर धरनास्थल पर पहुंचे। परिजनों तथा आंदोलनकारियों को समझा कर शांत करवाया। ग्रामीणों की मांग थी कि जो सरकारी मुआवजा है वह मिलना चाहिए। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जो सरकारी प्रावधान में है वह दिया जाएगा। गाड़ी मालिक से जो सहयोग हो होगा, वह भी दिलाया जाएगा। इसके बाद शव को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लगभग 2 घंटा रोड जाम रहा। मृतक घर में कमाने वाला युवक था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। इधर पिता शिवप्रसाद यादव ने सोनारडीह ओपी में लिखित शिकायत दिया। जिसमें कहा गया कि दीपक कुमार यादव टंडावरी मंदिर के पास सड़क पर खड़ा था। इस बीच भटमुरना से महुदा की ओर जा रही एक टेलर वाहन का चालक तेज गति और लापरवाही से चलाते हुवे मेरे पुत्र को धक्का मार दिया जिससे उसकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी।

————-एसयूवी से मैजिक गाड़ी टकराई, कोई हताहत नही—
राजगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर के समीप एसयूवी वाहन ने आगे जा रही मैजिक गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी । घटना के बाद एक्सयूवी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही एयरबैग खुलने के कारण गाड़ी में सवार अभिषेक पाल, यश पटनायक दोनों बाल बाल बच गए । कार कोलकाता से प्रयागराज जा रहा था। पुलिस ने दोनों गाड़ी को जप्त कर लिया है। जबकि मैजिक गाड़ी फरार हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!