21/08/2025

Dhanbad Times

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में डिप्टी कमीश्नर ने कहा – डीजे पर प्रतिबंध, अश्लील गाना बजाने पर होगी कड़ी कार्रवाई, अफवाहों पर न दें ध्यान

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
69 Views

होली एवं रमजान त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील, हुड़दंगियों के विरुद्ध की जायेगी कड़ी कार्रवाई-

लहरीया कट और खतरनाक तरीके से बाइक चलाने वालों की सूचना पुलिस को दें — सिटी एसपी

धनबाद टाइम्स डेस्क: उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में होली एवं रमजान त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सोमवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक न्यू टाउन हॉल में हुई। उपायुक्त ने कहा कि होली मिल जुलकर मनाने का त्योहार है। वहीं रमजान का महिना पवित्र माह है। सभी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं। त्योहारों के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे इसलिए संवेदनशील स्थानों में स्टेटिक फोर्स तैनात रहेगी। विभिन्न इलाकों में मोबाइल पेट्रोलिंग जारी रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि होली में डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी। वहीं लाउडस्पीकर पर अश्लील गाना बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पानी, बिजली, साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य जो भी समस्या का समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। पानी की समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 1800-8904-160 पर सूचना दे। सूचना देने वाले को होल्डिंग नंबर एवं वॉटर कनेक्शन नंबर दर्ज कराना होगा। सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले हुड़दंगियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। समस्या आने पर तुरंत प्रशासन और थाना को सूचित करें। स्वयं फैसला नहीं लें। युवकों पर नजर रखें। समाज का अहित चाहने वालों की सूचना पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को प्रशासन ने चिन्हित कर लिया है। ऐसे तत्वों को हिरासत में लिया जाएगा। सिटी एसपी ने लहरीया कट और खतरनाक तरीके से बाइक चलाने वालों की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया।त्योहारों के दौरान पुलिस का सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल एक्टिव रहेगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में राम गोपाल भुवानिया, महादेव हांसदा, रवींद्रनाथ धीवर, अजय नारायण लाल, अतह नवाज खान, शिवांशु श्रीवास्तव, एजाज अहमद, मोहम्मद सोहराब, सावित्री पांडेय, बैजनाथ यादव, मो एजाज अली, अशोक महतो, मो असाफक हुसैन, अजीत कुमार मिश्रा, अमनदीप सिंह सहित जिले के विभिन्न शांति समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!