21/08/2025

Dhanbad Times

बीसीसीएल की दो अनुषंगी इकाई बरोरा और ब्लॉक दो क्षेत्र के विलय के विरोध में उतरे श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
35 Views

दोनों क्षेत्र के इकाइयों में प्रदर्शन व नुक्कड़ सभाएं हुई

धनबाद टाइम्स, डेस्क:  बीसीसीएल की अनुषंगी दो इकाई बरोरा क्षेत्र संख्या एक व ब्लॉक दो क्षेत्र को मिलाकर एक किये जाने के विरोध में ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने आंदोलन छेड़ दिया है। इस चरणबद्ध आंदोलन के पहले दिन सोमवार को सभी यूनियनों के प्रतिनिधियों ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुवे दोनों क्षेत्र के सभी यूनिटों में प्रदर्शन कर तीन सूत्री मांगों को लेकर बीसीसीएल प्रबन्धन को चेतावनी दिया। यूनियन के नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि मजदूर एवंvउद्योग हित में प्रबन्धन को मांग पत्रbदिया गया था। लेकिन उस पर कोईbपहल प्रबंधन ने नही किया। बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। तीन दिनों तक प्रदर्शन व नुक्कड़ सभा के बाद 21 मार्च से दोनों क्षेत्रीय कार्यालयों के समक्षधरना दिया जायेगा। इसके बाद भी प्रबन्धन मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं किया तो 25 मार्च से दोनों क्षेत्र का चक्का जाम कर दिया जायेगा। आंदोलन में यूनियनों के नेता संतोष गोराइ, लगनदेव यादव, जे. के. झा, बलदेव वर्मा, एच. एन. गाँधी सहित कई शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!