21/08/2025

Dhanbad Times

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद के लिए डा. शिवानी झा, आर्य व्यायाम मंदिर एवं समर्पण एक नेक पहल ने संयुक्त रूप से बढ़ाया कदम

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
65 Views

 

4 अप्रैल को कतरास के रानी बाजार स्थित श्री कृष्णा मातृ सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन

धनबाद: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद के लिए डा. शिवानी झा, आर्य व्यायाम मंदिर एवं समर्पण एक नेक पहल ने संयुक्त रूप से कदम बढ़ाया है। कतरास शहर में रानी बाजार स्थित श्री कृष्णा मातृ सदन में 4 अप्रैल को रक्तदान शिविर आयोजित की गयी है । यह जानकारी आर्य व्यायाम मंदिर के अध्यक्ष विजय कुमार झा ने पत्रकारों को दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. शिवानी झा के जन्मदिन के अवसर पर इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, नियमित रक्तदान करने वाले लोग अधिक स्वस्थ रहते हैं। न्यूट्रीशियन मनीषा मीनू ने कहा कि रक्तदान से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जिससे रक्त संचार बेहतर होता है और विभिन्न बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। डॉ शिवानी झा ने कहा कि युवाओं को इस कार्यक्रम में आगे आने की जरूरत है। इस शिविर के माध्यम से युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हर स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। समर्पण एक नेक पहल संस्था के दीपेश चौहान ने कहा सबों को मिलकर इस नेक पहल में योगदान देने की जरुरत है। जिससे जरूरतमंदों को नया जीवनदान मिलेगा। इस रक्तदान शिविर के दौरान डॉ. शिवानी झा, डा. बी. एन. चौधरी, डा. नेहा प्रियदर्शि, डा. धीरज चौधरी और मनीषा मीनू उपस्थित रहेंगे, जो रक्तदाताओं का मार्गदर्शन करेंगे और आवश्यक परामर्श देंगे। प्रेस वार्ता में उदय कुमार सिंह, गौतम मंडल, रंधीर बर्मन, धीरज कुमार सिंह, मुन्ना झा, धीरेन रजवार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!