21/08/2025

Dhanbad Times

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बीसीसीएल जोन की बैठक में सभी श्रमिक संगठनों से एक साथ मिलकर केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने का आह्वान

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
48 Views

 

धनबाद ; बुधवार को कतरास क्लब में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बीसीसीएल जोन की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सभी ट्रेड यूनियन से एक जुट होकर आंदोलन करने का आहवान किया गया। यूनियन के महामंत्री एके झा ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण कर मजदूरों के जीवन में खुशियां लाई थी। जबकि मौजूदा केंद्र सरकार उसी कोयला खदानों का निजीकरण कर मजदूरों की सुख सुविधाओं को खत्म करना चाह रही है। एमडीओ मोड इसी का हिस्सा है। कम्पनी बीमार कर्मियों को अनफ़िट घोषित कर उसके आश्रित को नियोजन देने के मामले को बंद कर दी है। विभागीय खदान को बंद कर आउट सोर्सिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कोल कर्मियों की संख्या घटती जा रही है। जबकि
अधिकारियों की बहाली लगातार की जा रही है। आउटसोर्सिंग कंपनी‌ में‌ कार्यरत मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। असंगठित मजदूरों को हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होंने सभी श्रमिक संगठनों से एक साथ मिलकर केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने का आह्वान किया। बैठक के शुरू होने के शुरूआत में युनियन के दिवंगत नेताओं की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में शकील अहमद, मिथलेश कुमार सिंह, रामप्रीत यादव, गोपाल सिंह, सुरेन्द्र यादव, लगनदेव यादव, रणधीर ठाकुर, भोला राम, मनोज सिंह, संदेश चौहान, दयाल महतो, जीतु तुरी, कौशल सिंह, नवनीत नीरज्ञ, दिनेश सिंह, सुरेश लाल, रवि चौबे, कृष्णा लाल, बलराम महतो, प्रमोद तिवारी, सुरेश तांती, मो. निजाम, सत्यनारायण चौदान आदि ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!