21/08/2025

Dhanbad Times

एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में पुलिस ने रामनवमी को लेकर धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया, शातिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
55 Views

धनबाद: रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम किए हैं। त्योहार में कोई खलल ना पड़े इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से जिले में रामनवमी को देखते हुए दो हजार से भी ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनीती की गई है। चिन्हित 90 संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त बल के साथ सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती की गई है। इसके अलावा रामनवमी जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की व्वयवस्था की गई है। एसएसपी ने लोगों से शातिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर बनी हुई है। किसी ने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की मंशा रखने वाले लोगों को भी एसएसपी ने चेतावनी देते हुए सावधान रहने को कहा है। फेसबुक, ट्विटर एक्स, यूट्यूब और व्हाट्सअप ग्रुप पर भी पुलिस की मीडिया सेल कड़ी निगरानी रख रही है। सभी अखाड़ा समितियों को निर्देशित करते हुए साफ शब्दों में कहा कि कोई भी अखाडा दल जुलुस के निर्धारित मार्ग में परिवर्तन नही करे। उन्होने डीजे नही बजाने के साथ जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी नही करने की भी चेतावनी दी है। अनुशासनहीनता करने और शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की भी बात कही गई है। समाहरणालय से निकलकर फ्लैग मार्च मेमको मोड़, सिटी सेंटर, बेकारबाँध, पूजा टाकीज रोड, नया बाजार, बैंक मोड़, धनसार, भगतडीह, झरिया थाना मोड़, इंदिरा चौक, लोदना, फूसबंगला, जोरापोखर, डिगवाडीह, पाथरडीह, सुदामडीह, गौशाला मोड़, सिंदरी, कालीघाट, बलियापुर, कालूबथान, चिरकुंडा, कुमारधुबी, गलफरबाड़ी, निरसा, गोविंदपुर, सरायढेला, स्टील गेट, पुलिस लाइन, हीरापुर होकर गुजरा। फ्लैग मार्च के दौरान डीडीसी  सादात अनवर, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपील चौधरी, एडीएम विधि व्यवस्था पीयूष सिन्हा, एसडीएम  राजेश कुमार, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था  नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफिक  अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर  संजीव कुमार, डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती, एसडीपीओ सिंदरी  आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ निरसा  रजत मणिक बाख़ला के साथ कई अंचल निरीक्षक, विभिन्न थाना के प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!