21/08/2025

Dhanbad Times

डा. शिवानी झा के जन्म दिन पर श्रीकृष्णा मातृसदन में रक्तदान शिविर का आयोजन,  51 यूनिट रक्त संग्रहित, थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को मिलेगा लाभ

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
54 Views

 

धनबाद: कतरास के  रानीबाजार स्थित श्रीकृष्णा मातृ सदन में शुक्रवार को डा. शिवानी झा, आर्य व्यायाम मंदिर एवं समर्पण एक नेक पहल के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 51 यूनिट ब्लड का संग्रह कर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक को सौंपा गया। शिविर का शुभारंभ डा. टी आर राय, डा. विश्वनाथ चौधरी, डा. शिवानी झा, विजय कुमार झा, अनंत श्री कृष्णा, डा. नेहा प्रियदर्शनी, मनीषा मीनू, डा. धीरज चौधरी, दीपेश चौहान ने दीप प्रज्वालित कर किया। नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एसएनएमसीएच ब्लड बैंक के सुपरिंटेंडेंट डा. बृज किशोर पांडे ने कहा कि आज हमलोगों को इस शिविर में 51 यूनिट ब्लड मिला है, जिसे थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और जरुरतमंदो को दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्री कृष्णा मातृ सदन के डायरेक्टर डा. शिवानी झा को अपने टीम की ओर से धन्यवाद देते हैं और आशा है आने वाले दिनों में इसी तरह का कैंप और भी सामाजिक लोगों के द्वारा किया जायेगा। डा. शिवानी झा ने कहा कि शिविर लगाने का मेरा एक ही उदेश्य था कि नौजवानों को जागृत करना। मैंने 25 से तीस यूनिट का लक्ष्य लिया था, जिसे हमारे नौजवानों ने 51 कर दिया। सभी स्वस्थ लोगों को तीन महीने में एक बार रक्तदान करना चाहिए। एक रक्तदान करने से तीन व्यक्तियों की जान बचती है। रक्तदान करने वाले सभी 51 रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण-पत्र और टी – शर्ट देकर सम्मानित किया गया। आर्य व्यायाम शाला के संस्थापक सह महासचिव गुरुजी दुर्गाराम, सचिव रणधीर बर्मन, संगठन सचिव दीपक गुप्ता, उदय सिंह, विनय सिंह, कृष्णा अग्रवाल अवधेश गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, गौतम मंडल, शंकर चौहान, राणा प्रताप चौहान, डॉ विनय कुमार, दीपेश चौहान, राज गोस्वामी, डा. मधुबाला, अंकित राजगड़िया, धीरज कुमार सिंह, मुन्ना झा, जयकांत प्रसाद सिंह ,वीरेंद्र यादव छोटेलाल गोप, राकेश कुम्हार, सोनी देवी, सुमन गोस्वामी, गीता देवी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!