21/08/2025

Dhanbad Times

रामनवमी को लेकर धनबाद में पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, एसएसपी के साथ डीडीसी, सिटी एसपी , ग्रामीण एसपी, एडीएम विधि व्यवस्था, एसडीएम सहित कई वरीय अधिकारी थे शामिल

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
55 Views

पूरे जिले में  पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था, शांति और भाई चारगी के साथ पर्व मनाने की अपील, अखाड़ा समितियों को दिशा निर्देश

धनबाद: धनबाद में रामनवमी पर्व को लेकर धनबाद में उत्साह देखते ही बन रहा है। पर्व में शांति और भाईचारगी बनी रहे, इसके लिए धनबाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। जिले के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च के दौरान एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में समाहरणालय से फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें एसएसपी के साथ डीडीसी सदात अनवर, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, एडीएम विधि व्यवस्था पीयूष सिन्हा, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी  सुमित कुमार, डीएसपी नौशाद आलम, डीएसपी अरविन्द सिंह, डीएसपी शंकर कामती, डीएसपी संजीव कुमार के साथ विभिन्न थाना प्रभारी व अंचल निरीक्षक शामिल थे। समाहरणालय से निकलकर फ्लैग मार्च सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, पूजा टाकीज, बैंक मोड़, मटकुरिया, गोधर, केंदुआडीह, करकेंद, लोयाबाद, जोगता, सिजुआ, अंगारपथरा, गजलीटांड, पंचगड़ी बाजार, कतरास, छाताबाद, सोनारडीह, काको, शक्ति चौक, तेतुलमारी, विनोद बिहारी चौक, नावाडीह, पांडरपाला, भरत चौक, रहमतगंज, आजाद नगर, शमशेर नगर, आरामोड़, वासेपुर, नया बाजार होते हुए पुलिस केंद्र पहुंचा। कतरास थाना में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण की स्थिति का जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिया। एसएसपी ने कहा कि पुलिस लगातार सभी धर्मों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की समस्याओं से बचा जा सके। आखाडा समिति से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जुलूस के लिए जो मार्ग पहले से निर्धारित की जा चुकी है, उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव न करें। उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस नियम को तोड़ते हुए मार्ग बदलने का काम करेंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन इस बात पर भी जोर दे रही है कि इस बार रामनवमी का जुलूस नशा मुक्त हो। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रामनवमी के धार्मिक उत्सव पर किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करें। उत्सव के अवसर पर बाइक रैली निकालने पर प्रतिबंध है। साथ ही लहरियाकट वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ा समितियों को खास हिदायत दे दी गई है, कि कोई भी ऐसा म्यूजिक या गाना न बजाएं जो विधि-व्यवस्था की समस्या को उत्पन्न करता हो और न ही किसी की भावना को भड़काने के लिए उत्तेजक नारेबाजी की जाए। आदेश नही मानने वालों के विरुद्ध विधि अनुसार कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। जुलूस पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। उन्होंने अपील की है कि सोशल मिडिया में गलत अफवाहों को फैलने से रोकें, जो भी लोग इस तरह का काम करेंगे उसके लिये साइबर सेल को एक्टिव कर दिया गया है। अगर जाने अनजाने आपके व्हाट्सएप ग्रुप पर भड़काऊ मैसेज आते हैं, तो तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 नंबर पर दें, ताकि माहौल भयमुक्त और भक्तिमय बना रहे। किसी अप्रिय घटना या फिर असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना नजदीकी पुलिस थाना को दें, साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 8210840901 अथवा 03262311217 पर भी लोग सूचना साझा कर सकते हैँ। उन्होंने कहा कि जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!