23/11/2025

Dhanbad Times

मधुबन थाना क्षेत्र: कोल माफिया के शागिर्दो ने बीसीसीएल ( बरोरा क्षेत्र) के दो अधिकारी को पीटा — दिन के उजाले में कोयला लोड करने माइंस में जबरन ट्रक ले जा रहे थे धंधेबाज, रोकने पर घटना को अंजाम देकर फैलाई दहशत — मधुबन थाना के आशाकोठी और फुलारीटांड में फल फूल रहा है सुल्तान का काला साम्राज्य — दहशतगर्द शागिर्द संभाल रहे हैं खनन और परिवहन का काम

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
84 Views

चित्र परिचय:- कोल अधिकारी पहुंचे मधुबन थाना-+

धनबाद : मधुबन थाना क्षेत्र में कोल माफिया के दहशतगर्द शागिर्दो ने एक बार फिर आतंक मचाया। बीसीसीएल की अनुषंगी इकाई बरोरा क्षेत्र के दो कोल अधिकारी पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। घटना बरोरा क्षेत्र के एकीकृत मुराईडीह फुलारीटांड कोलियरी में 7 नम्बर आउट सोर्सिंग पैच (आशाकोठी फुलारीटांड ) केbपास की है। जख्मी कोलियरी मैनेजर पी. पांडे एवंसा साइट इंचार्ज आशीष कुजुर का इलाज अस्पताल में कराया गया। उक्त घटना से कोल अधिकारियों में भय का माहौल है। अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से मिलकर कारवाई की मांग करते हुवे स्पष्ट कर दिया कि यही स्थिति रही तो काम करना मुश्किल हो जायेगा। पूर्व में भी कोल तस्कर के गुर्गे कई बार ऐसी घटना को अंजाम दे चुके है।

घटनाक्रम;- शुक्रवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे कोलियरी प्रबंधक पी पांडेय तथा सेक्शन इंचार्ज आशीष कुजूर एवं चालक मनोज कुमार माइंस जा रहे थे। इस दौरान अनाधिकृत रास्ते से एक ट्रक को माइंस के अंदर जाता हुआ देख अधिकारियों ने रोक दिया। यह बात ट्रक को अवैध रास्ते से माइंस के अंदर ले जा रहे धंधेबाजों को नागवार गुजरा और अपने गिरोह के लोगों को मोबाईल सूचना देकर बुला लिया। इधर अधिकारी वहां से चल दिये। इस बीच आउटसोर्सिंग कंपनी संजय उद्योग के कैंप कार्यालय के पास 20-30 की संख्या में आये लोगों ने अधिकारियों की गाड़ी को घेरकर हमला कर दिया। घटना में दोनों अधिकारी जख्मी हो गए। दरअसल प्रबन्धन ने माइंस में जाने वाले वाले अवैध रास्ते को बन्द कर दिया था। जिसे धंधेबाजों ने पुनः खोल दिया था। सूचना पाकर मधुबन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तब तक हमलावर वहां से भाग चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों पीड़ित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी हासिल की।

लंबे समय से चल रहा है काला कारोबार
सात नम्बर आउट सोर्सिंग माइंस के बगल में फुलारीटांड और आशाकोठी खटाल मोहल्ला है। लंबे समय से यहां अवैध खनन और माइंस में ट्रक को ले जाकर लोड कर बाहर भेजा जा रहा है। आशाकोठी खटाल से कुछ दूरी पर माइंस के समीप भी भारी मात्रा में कोयला जमा किये जाने की चर्चा लोग कर रहे थे।

दो माह पूर्व पुलिस के सर्च आपरेशन में मिला था अवैध हथियारऔर बरामद हुवे था हजारों टन कोयला

खरखरी में करीब दो माह पूर्व पुलिस बल पर हुवे हमला के बाद
आशाकोठी फुलारीटांड में जिला पुलिस के द्वारा व्यापक छापामारी की गई थी। घरों व दुकान में सर्च अभियान के दौरान कई प्राणघातक हथियार और विस्फोटक मिले थे। काले सम्राज्य का सुल्तान सहित हमलाकांड के कई आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजी थी। इस माइंस के बगल और आशाकोठी खटाल के समीप अनेक जगह पड़े हजारों टन कोयले को हाइवा के जरिये रेलवे साइडिंग भेजा गया था। बरामद कोयले की ढुलाई में प्रबन्धन को कई दिन लग गए थे। बता दें घटना के डेढ़ माह बाद सुल्तान के गुर्गों ने काम को संभाल लिया। सरेआम अवैध खनन और ट्रक से ढुलाई शुरू कर दी। जब माइंस के निरीक्षण के दौरान मैनेजर व अन्य अधिकारी को ट्रक और अवैध रास्ते पर पड़ी तो वे हैरत में पड़ गए। ट्रक को माइंस के अंदर जाने से रोक दिया। जो घटना का कारण बना। बता दें पुलिस बल पर हमला के मामले में कई फरार आरोपियों के घरों पर पुलिस ने हाल में इश्तेहार चिपकाया है।
———
थाना में शिकायत देकर कारवाई की मांग

अधिकारियों के साथ मारपीट की घटना के बाद एजीएम जीके मेहता, पीओ काजल सरकार, पर्सनल मैेनेजर एच के हेना सहित अन्य अधिकारियों की टीम मधुबन थाना पहुंची। पीड़ित अधिकारी ने थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग किया।‌ अधिकारियों ने हमलावरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की। पुलिस ने जल्द ही घटना मे शामिल दोषी लोगों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है। महुदा सर्किल के इंस्पेक्टर ने कहा कि जल्द ही सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे—-
भुक्तभोगी मैनेजर का कथन: मैनेजर पी पांडेय ने बताया कि इस तरह दिन के उजाले में कोयला चोरी के लिए इतनी बड़ी वाहन लेकर माइंस में प्रवेश करना, इस बात का संकेत है कि धंधेबाजों को किसी का डर नहीं है। हमलोग कोयला उत्पादन कर देश को ऊर्जा देने का काम करते हैं। ऎसा ही माहौल रहा तो काम करना मुश्किल है।
—–
अधिकारी के साथ मारपीट की घटना हुई है। जो भी लोग घटना में शामिल है उनपर कार्रवाई करने की मांग पुलिस से किया गया है। अधिकारी व कर्मियों को भयमुक्त माहौल देने की व्यवस्था की जाएगी। पीयूष किशोर, जीएम, बरोरा क्षेत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!